20.9 C
New York
Saturday, June 3, 2023

मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर युवक की ट्रेन से टक्कर के कारण दर्दनाक मौत, VIDEO देख सहम जाएंगे

Train Accident Video: महाराष्ट्र के मुब्रा रेलवे स्टेशन (Mumbra Railway Station) पर एक युवक की ट्रेन से टक्कर के कारण दर्दनाक मौत हुई है. घटना 21 सितंबर बुधवार की बताई जा रही है. महाराष्ट्र के धुले का रहने वाला रामेश्वर देवरे मुंब्रा स्टेशन पर खड़ा था. अचानक से वह प्लेटफॉर्म के किनारे किसी कारणवश जाकर बैठ गया, तभी प्लेटफार्म पर तेज रफ्तार ट्रेन आई और उसे ठोकर मारी दी. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक गोल-गोल घूमकर प्लेटफॉर्म पर दस मीटर दूर जाकर गिरा. पूरा हादसा प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी  (Train Accident CCTV Footage) में कैद हो गया.Also Read – मुंबई में चर्चित हो रहे हैं कमलाबाई, पेंगुइन सेना, केकड़ा जैसे शब्द, जानें कौन किसके लिए कर रहा है इस्तेमाल

#Shocking #horrible #train accident mumbra station#CCTV#Mumbai #accident @Central_Railway pic.twitter.com/3hIEUrhg9P

— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) September 22, 2022

Also Read – फोन आने पर 'हेलो' नहीं 'वंदे मातरम' बोलें, इस प्रदेश की सरकार ने कर्मचारियों को जारी किया फरमान

राजकीय रेलवे पुलिस के पड़ताल के बाद बताया कि मृतक को मिचली आ रही थी और वह उल्टी करने के लिए प्लेटफॉर्म के किनारे गया था. इस दौरान उसने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया कि दूसरी तरफ से तेजी से लोकल ट्रेन आ रही थी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में मात्र तीन से चार सेकेंड का ही समय मिला, ट्रेन तेजी से टक्कर मारते हुए निकल गई. युवक जब दूर गिरा तो लोग कुछ समझ पाए. उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. Also Read – पल भर में जमींदोज हो गया पुणे का मशहूर चांदनी चौक ब्रिज, सामने आया Video

देवरे, धुले के वडजई गांव का रहने वाला था और अपनी बड़ी बहन, छोटे भाई और माता-पिता के साथ रहता था. बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला देवरे सरकारी नौकरी की तैयारी में था और इसके लिए वह अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी जुटा रहा था.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles