Ira Khan Video: आमिर खान की बेटी इरा खान हमेशा लाइम लाइट का हिस्सा बनी रहती है. इरा बॉलीवुड का हिस्सा नहीं है फिर भी वह हर जगह छाईं रहती है.इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है वह आए दिन अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है. आज भी इरा ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट कपल फोटोज शेयर करके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इरा ने नुपुर के साथ सगाई का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में नुपुर गर्लफ्रेंड इरा की तरफ चलकर आ रहे हैं. इसके बाद नुपुर घुटनों पर बैठकर इरा को अंगूठी के साथ प्रपोज करते हैं और फिर दोनों एक दूसरे को किस करते हैं.देखें प्यारा वीडियोAlso Read – मोबाइल गेमिंग ऐप फ्रॉड केस : 17 करोड़ कैश जब्ती के 14 दिन बाद मुख्य आरोपी आमिर खान गाजियाबाद से अरेस्ट
Also Read – आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे करा चुके हैं न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
Also Read – आमिर खान की बेटी इरा खान छोड़ेगी अपने बाबुल का घर, नुपुर शिखर को सगाई के लिए किया 'हां', रोमांटिक वीडियो