आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय स्टार किड्स में से एक हैं. इरा अपनी बात बेबाकी से रखने में माहिर हैं. कई बार वे अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. इरा ने खुद वीडियो शेयर करके अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है. वीडियो में नुपुर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. इरा भी शरमाते हुए हां, कहती हैं. इसके बाद नुपुर उन्हें अंगूठी पहना देते हैं. इरा और नुपुर का ये रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
View this post on Instagram
उनकी सगाई का वीडियो देखकर उनके दोस्तों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. फातिमा सना शेख ने लिखा, “यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है. उफ्फ नुपुर शिखर इतनी फिल्मी उफ्फ.” हुमा कुरैशी ने कमेंट किया, “ओमजी !! आप दोनों को बधाई.” किशु श्रॉफ ने लिखा, “यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है! बधाई हो, बेबी गर्ल.” Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
बता दें कि इरा (Ira Khan) अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ होने को लेकर बीते काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा