1.2 C
New York
Thursday, November 30, 2023

आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे करा चुके हैं न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

Nupur Shikhare Nude photoshoot: सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. आमिर खान की बेटी (Aamir Khan Daughter) आइरा खान (Ira Khan) को शादी के लिए प्रपोज करने के बाद से ही हर कोई नुपुर शिखरे के बारे में जानना चाहता है. आमिर खान की बेटी को बीते दिन नुपुर शिखरे ने शादी के लिए प्रपोज किया है. दोनों ही साल 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. नुपुर शिखरे बॉलीवुड के बड़े स्टार सुष्मिता सेन और आमिर खान के यह पर्सनल फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं. ऐसे में नुपुर का अब न्यूड फोटोशूट जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

तीन साल पहले नुपुर शिखरे ने न्यूड फोटोशूट कराया था जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. नुपुर शिखरे अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. तीन साल पहले नुपुर शिखरे का यह शूट खूब चर्चा में भी आया था, एक ग्रासलैंड फील्ड पर नुपुर शिखरे बिना कपड़ों के भागते दिखे थे. साइड बॉडी से इन्होंने कई पोज दिए. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए नुपुर शिखरे ने कैप्शन में लिखा था कि ‘रनिंग एक ऐसा डिसिप्लिन रहा है जो मैंने खुद के लिए चुना था. रनिंग आपको बहुत कुछ सिखाती है. मुझे लगता है कि हर रोज अगर आप एक नई रनिंग करते हैं तो आप कुछ नया सीखते भी हैं. यह आपको लाइफ के बेस्ट लेसन्स देती है.’ Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

नुपुर शिखरे का न्यूड फोटोशूट वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_shikhare)

Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

नुपुर शिखरे के करियर की बात करें तो इन्होंने Fitnessism से शुरुआत की थी, आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में नुपुर शिखरे फिटनेस एक्स्पर्ट और कंसल्टेंट के रूप में जाना जाता है. आमिर खान को नुपुर शिखरे ने एक समय में ट्रेन किया था. इस दौरान आयरा खान भी उनकी फिटनेस से इंस्पायर होकर ट्रेनिंग लेने लगी थीं. स्पेशल मोमेंट्स आयरा खान अक्सर ही नुपुर शिखरे के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती नजर आती रहीं. इसके साथ ही आयरा खान ने यह कुबूल किया था कि नुपुर शिखरे ने उन्हें डिप्रेशन से निकलने में काफी मदद की.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles