AFCAT Result 2022: भारतीय वायुसेना (IAF) ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 का रिजल्ट (AFCAT Reult 2022) अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बार एफकैट 1 परीक्षा का आयोजन 12 से 14 फरवरी के बीच किया गया था. वहीं एफकैट 2 परीक्षा का आयोजन 26-28 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी.Also Read – IAF का फाइटर जेट Su-30 MKI नए स्वदेशी हथियारों से लैस, चीन को तुरंत जवाब देने को तैयार, देखें उड़ान का वीडियो
AFCAT Result 2022: कैसे देखें रिजल्ट
– रिजल्ट देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
– यहां होमपेज पर IAF AFCAT 2 Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
– अब यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
– इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आएगा.
– इसे सेव या प्रिंट करा लें. Also Read – अमेरिका में सभी चिनूक हेलिकॉप्टर ग्राउंड किए गए, भारतीय वायु सेना ने Boeing से मांगी पूरी डिटेल
बता दें कि एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) का स्कोर कार्ड एफकैट 2 परीक्षा और इंटरव्यू में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. भारतीय वायुसेना द्वारा जारी मार्किंग स्कीम के मुताबिक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए गए हैं. वहीं प्रत्येक गलत प्रश्न के एवज में 1 अंक काटे गए हैं. ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और फ्लाइंग ब्रांच कंप्यूटर आधारित पायलट सिलेक्शन सिस्टम (CPSS) में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को वायुसेना में अलग अलग पदों पर भर्तियां दी जाएंगी. Also Read – एमपी के विदिशा में बाढ़ से बिगड़े हालत, एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में जुटे
रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
https://afcat.cdac.in/afcatreg/signin