UP Agniveer Rally: अग्निपथ योजना के तहत होने वाली आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती रैली को स्थगित कर दिया गया है. गाजियाबाद में बारिश के चलते मैदान में पानी भरने के कारण 24 सितंबर को होने वाली रैली को टाल दिया गया है. इससे पहले शामली की भर्ती (Indian Army Agniveer Bharti) को भी स्थगित कर दिया गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से रैली कर पाना संभव नहीं था. अब इस रैली को आगे की तारीख के लिए शेड्यूल कर दिया गया है. सेना के जवान पानी को निकालने में जुट हुए हैं. मैदान में काफी जल भराव हो गया है. पंपिग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है.Also Read – आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली में ताकत बढ़ाने के इंजेक्शन और स्टेरॉइड लेकर आए उम्मीदवार पकड़े गए
अब नई डेट पर होगी रैली
24 सिंतबर को स्थगित की गई रैली को 12 अक्टूबर को रि-शेड्यूल की गई है. इसके साथ ही शामली में होने स्थगित रैली भी अब 11 अक्टूबर को होगी. अभ्यथियों को अपने प्रवेश पत्र और मूल दस्तावेजों तथा प्रमाण पत्रों के साथ 10 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर पहुंचना होगा. 10 अक्टूबर की रात ही उनको एंट्री मिलेगी और 11 अक्टूबर को सवेरे 6 बजे दौड़ होगी. इसके पहले आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली गुरुवार को निरस्त करनी पड़ी थी. Also Read – Agniveer Rally Bharti 2022: जम्मू रीजन के लिए सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
आगरा की भर्ती रैली
भर्ती के लिए एक दिन पहले ही आगरा पहुंच गए झांसी और जालौन के 5 हजार से अधिक युवा रैली के लिए गए थे लेकिन वापस आना पड़ा. सेना गुरुवार को निरस्त हुई दौड़ को 10 अक्तूबर को कराएगी. भारी बारिश के चलते ट्रैक पर फिसलन के चलते दौड़ना संभव नहीं था इसलिए सेना को यह निर्णय लेना पड़ा था.