भारत सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन फ्रॉड पर डाटा जारी किया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि इस साल ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड में 17.5 फीसदी की कमी आई है. पिछले साल के 160 करोड़ के फ्रॉड के मुकाबले साल 2022 में 128 करोड़ का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. जो भी हो ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अब भी एक्टिव हैं और इसके ताजा शिकार बॉलीवुड अभिनेता अन्नु कपूर बने हैं, जिनके बैंक से स्कैमर्स ने 4.36 लाख रुपये उड़ा लिये हैं. Also Read – आप बिल्कुल न करें अन्नू कपूर जैसी गलती, OTP बताते ही एक्टर के अकाउंट से उड़ गए 4 लाख रुपये, इस तरकीब से लगाया चूना
अन्नु कपूर के पास बैंक अधिकारी के नाम से फोन आया और वन टाइम पावर्ड बताने को कहा ताकि उनका KYC किया जा सके. अन्नु कपूर ने पिन बता दिया और कुछ समय में ही उनके एकाउंट से स्कैमर्स ने 4.36 लाख रुपये निकाल लिये. अन्नु कपूर ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने 3 लाख रुपये फ्रीज कर दिये. पुलिस ने यह भी बताया कि बैंक ने अन्नु कपूर को संदेहात्मक ट्रांजेक्शन के बारे में आगाह किया था. Also Read – Chandigarh University Leaked Videos: क्या सचमुच छात्रा ने बनाया 60 स्टूडेंट्स का MMS, अबतक जांच में क्या कुछ पता चला? EXPLAINED
पुलिस ने कहा कि फ्रॉड होने के दो घंटे के भीतर अगर विक्टिव पुलिस तक पहुंच जाता है तो इसकी पैसे रिकवर होने की गुंजाइश रहती है. पुलिस इन दो घंटों को गोल्डन आवर कहती है. पुलिस नोडल ब्रांच को कॉन्टैक्ट करती है और एकाउंट फ्रिज करा देती है. फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने अन्नु कपूर को कहा था कि अगर वह केवाईसी नहीं कराएंगे तो उनका बैंक बंद हो जाएगा. उनके खाते से सबसे पहले 2 लाख रुपये निकाले गए और फिर दूसरी बार 2.36 लाख रुपये. Also Read – अंगूरी भाभी हुई ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार, कहीं आप भी ना आ जाएं चपेट में, रखें ये सावधानी
कभी ना करें ये काम
कभी भी अपना बैंक एकाउंट डिटेल और ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें.
कॉलर का बैकग्रांड चेक करें या उनका ईमेल आईडी मांगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह बैंक से है.
किसी भी तरह की जानकारी देने से पहले आप अपने बैंक को कॉल करें और पता करें कि क्या बैंक की तरफ से ऐसी कोई कॉल की गई है.
अगर आपको लगता है कि आपके साथ स्कैम हुआ है तो तुरंत पुलिस को फोन करें या जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं, जैसा कि अन्नु कपूर ने किया.
आपको बता दें कि बैंक कभी कॉल करके ऐसी जानकारियां नहीं पूछता है.
अगर आपके पास कोई संदेश आया है तो उसकी स्पेलिंग चेक करें. ऐसे मैसेजेज में स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां रहती हैं.