15.7 C
New York
Friday, June 9, 2023

अर्चना पूरन सिंह ने कहा ‘मिसेज ब्रगेंजा का किरदार पड़ा बहुत भारी’, इसलिए नहीं मिल रहा काम ?

Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह एक ऐसा नाम है जिसने ना केवल बॉलीवुड में बल्कि टीवी पर भी खुब जमकर नाम कमाया है. अर्चना पूरन सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं और अपनी हंसी से लोगों को झंकझोरकर रख देने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के साथ शो कर रही हैं. कई फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाया है फिर चाहे वह ‘मोहब्बतें’ हो, ‘राजा हिंदुस्तानी’ हो या ‘कुछ कुछ होता है’. अपने हर काम से अर्चना पूरन सिंह ने लोगों का मनोरंजन किया है और वो इन दिनों टीवी पर लगातार नजर आ रही हैं. द कपिल शर्मा शो से अर्चना को खास पॉपुलैरिटी मिली है, लेकिन फिर भी अर्चना पूरन सिंह को ऐसा लगता है कि उन्हें करियर में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. वे एक्टर के तौर पर बहुत कुछ करना चाहती हैं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

मैं खुद को ठगा हुआ महसूस करती हूं

‘इंडियाज लाफ्टर चैम्पियन’ को प्रमोट करने के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बात की। यहां उन्होंने बताया कि उनके पास रोल्स की कमी है। वह कहती हैं ‘वो इमेज एकदम सॉलिड है, लोग सोचते हैं कि मिसेज ब्रगेंजा के बाद वह मुझे क्या ऑफर करें? कुछ कुछ होता है के रिलीज को 25 साल बीत चुके हैं और वो किरदार अभी-भी मुझे फॉलो कर रहा है। लोगों को ऐसा भी लगता है कि मैं कॉमेडी के लिए एकदम सही हूं, लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं खुद को ठगा हुआ और वंचित महसूस करती हूं, मैं अच्छे रोल्स के लिए तरसती रहती हूं.’ Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

परफॉर्म करने के लिए बेसब्र हैं

बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें आज भी कॉमेडी से हटकर अच्छे किरदार निभाने का इंतजार कर है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “लोग कहते हैं कि अगर आपको वही भूमिकाएं मिलती रहती हैं तो आप काफी लकी हैं कि लोग आपको देखते रहना चाहते हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि यह एक कलाकार की मौत है.” अर्चना पूरन ने इंटरव्यू में नीना गुप्ता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें याद है कि नीना ने सोशल मीडिया पर काम की मांग करते हुए एक पोस्ट किया था और वह भी इस अवसर का प्रयोग डायरेक्टर और प्रड्यूसर से काम मांगने के लिए करना चाहती हैं. अर्चना आगे कहती हैं कि वह परफॉर्म करने के लिए बेसब्र हैं. अब तक लोगों ने उनका एक ही पक्ष देखा है और वह कॉमेडी के अलावा भी अन्य कई तरह के किरदार निभा सकती हैं. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles