10.8 C
New York
Wednesday, March 22, 2023

अग्निवीर भर्ती रैली में ताकत बढ़ाने के इंजेक्शन और स्टेरॉइड लेकर आए उम्मीदवार पकड़े गए

Army Agniveer Recruitment: इंडियन आर्मी में होने वाली अग्निवीरों की भर्ती में कई फर्जीवाडों का पर्दाफाश हुआ. शनिवार को हुई दौड़ में 115 उम्मीदवार शक्तिवर्धक दवाओं का इस्तेमाल करने पर पकड़े गए. सेना भर्ती दौड़ से पहले जब इनकी जांच हुई तो इसमें पता चला कि उम्मीदवारों ने शक्तिवर्धक दवाओं का इस्तेमाल किया है. इन उम्मीदवारों को दौड़ में शामिल होने से रोक लिया गया.Also Read – Indian Army Agniveer Rally: गाजियाबाद आर्मी अग्निवीर भर्ती की रैली बारिश के कारण स्थगित, अब इल डेट पर होगी रैली

अलीगढ़ की खैर और ऐटा (Fake Candidates in Agniveer Rally) के अलीगंज तहसील के 115 उम्मीदवार इंजेक्शन और स्टेरॉइड की डोज लेकर दौड़ में शामिल होने आए थे. हालांकि इनकी ये चालाकी किसी काम नहीं आई और सेना ने इन उम्मीदवारों को पकड़ लिया. Also Read – Indian Army Bharti 2022: NCC कैडेट्स के लिए सेना में आई भर्ती, यहां जानें क्या चाहिए योग्यता

115 उम्मीदवार पकड़े गए

अग्निवीर भर्ती रैली की निदेशक ने बताया कि सिविल मेडिकल टीम राम प्रकाश और डीएसपी विक्रांत द्विवेदी ने भर्ती में आए युवाओं की दौड़ से पहले जांच की थी. सिविल मेडिकल टीम को जांच के दौरान युवाओं के शरीर पर इंजेक्शन लगाने के निशान मिले थे. जब इन उम्मीदवारों की गहराई से जांच हुई तो अवैध रूप से इंजेक्शन और स्टेरॉइड लेने का पता चला. ये केवल 1 और 2 नहीं बल्कि 115 उम्मीदवार ऐसे पाए गए. Also Read – Agniveer Rally Bharti 2022: जम्मू रीजन के लिए सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

निदेशक ने की ये अपील

उन्होंने बताया कि ऐसे युवा अपने स्वास्थ्य से तो खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे युवाओं की पहचान पुख्ता की जाएगी ताकि वह आगे किसी भी भर्ती के लिए प्रतिबंधित रहें. इस घटना के बाद अग्निवीर भर्ती के निदेशक ने सेना भर्ती के लिए आ रहे युवाओं से अपील की है कि ऐसे अवैध तरीके न अपनाएं जिससे उनके ही स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़े साथ ही करियर भी खराब हो जाए. इससे पहले भी फर्जी दस्तावेजों के साथ कई उम्मीदवार पकड़े गए थे.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles