5.5 C
New York
Saturday, December 9, 2023

अब ऑनलाइन खरीदें ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध, ये है खासियत

फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग एप पर बहुत सारे सामान मिल जाते हैं लेकिन कार-बाइक अभी इन प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलते हैं. लेकिन आने बहुत ही जल्द फ्लिपकार्ट से इलेक्ट्रिक स्कूटर भी खरीद पाएंगे. भारतीय EV स्टार्टअप एथर एनर्जी (Ather Energy) ने फ्लिपकार्ट के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने का फैसला लिया है.Also Read – Flipkart Dussehra Sale: 5 अक्टूबर को शुरू होगा फ्लिपकार्ट का दशहरा सेल, इतने कम दाम पर मिलेगा iPhone 13

एथर एनर्जी ने ऐलान किया है कि वह अपने 450X Gen3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री फ्लिपकार्ट पर भी शुरू करेगी. ये जानकारी कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने दी है. एथर ने इस सर्विस को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल दिल्ली-NCR के लिए शुरू किया है. Also Read – इलेक्ट्रिक स्कूटर की आग ने ले ली 7 साल के मासूम की जान, चार्जिंग के दौरान हुआ विस्फोट

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ अपनी पार्टनरशिप को दूसरे शहरों में भी लेकर जाएगी. जिससे कि अन्य शहरों में भी ऑनलाइन इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना आसान हो जाएगा. हालांकि ऐसा कब तक होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है. Also Read – पेट्रोल के साथ-साथ अब चार्जिंग का झंझट भी खत्म, इस तरीके को देख खुशी से उछल पड़ेंगे

Flipkart से खरीदें Ather ई-स्कूटर

एथर ने फ्लिपकार्ट पर 450X Gen3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू कर दी है. ये स्कूटर फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर लिस्ट भी हो गया है. फ्लिपकार्ट पर एथर 450X Gen3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,57,505 रुपये है.

फ्लिपकार्ट पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीनों कलर वेरिएंट मिंट ग्रीन, स्पेस ग्रे और व्हाइट में उपलब्ध है.

Flipkart पर EMI ऑफर

अन्य प्रॉडक्ट्स पर मिलने वाले ऑफर की तरह फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले एथर के 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी EMI का ऑप्शन है. फ्लिपकार्ट से 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर पैकेज में एक हेलमेट और एक पोर्टेबल चार्जर मिलेगा.

इस स्कूटर की बैटरी और व्हीकल की वारंटी 3 साल या 30,000 किलोमीटर ड्राइव है. इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. ये ऑफर केवल दिल्ली के लिए है इसलिए फिलहाल सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली के लोगों का होगा.

फ्लिपकार्ट में दिए गए डिटेल के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 146 किलोमीटर रेंज देगा. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.3 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है.

450X Gen3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5.4 घंटे का समय लगता है. इसमें 17.78 इंच की टचस्क्रीन LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें नेविगेशन से लेकर कॉल या म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles