14.5 C
New York
Saturday, September 30, 2023

Viral Video: ATM को तबेला समझकर बैठी गाय, गोबर कर मचा दिया छिछालेदर | देखें वीडियो

ATM Cow Dung Video: ATM बूथ जाने पर लोगों को कई सारी चीजें मिल जाती है. जैसे लोगों की लाइन, एसी की हवा, कैश और कई तरह की तमाम चीजें मिलती है. इन दिनों एक गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक गाय ATM को घर यानि तबेला समझकर वहां बैठी दिखाई दे रही है.इस दौरान गाय ने ATM के भीतर गोबर कर दिया था और ऐसा छीछालेदर मचाया था कि शख्स को नाक बंद करके एटीएम से कैश निकालने पड़े. यह वीडियो एमपी के रीवा जिले का है. इस वीडियो को रिकार्ड करने वाले एक चाचा और भतीजे की जोड़ी है. दोनों चाचा-भतीजे एटीएम से पैसे निकालने गए थे. इस दौरान चाचा पैसे निकालते दिखे और भतीजा वीडियो बना रहा था.Also Read – Viral Video: चोरों ने ATM मशीन काट कर उड़ाये 24.59 लाख रुपये, चोरी का वीडियो हुआ वायरल

Also Read – ATM Robbery Video: लोहे की पत्ती लगाकर लूटे 7 एटीएम, नहीं देखे होंगे ऐसे जुगाड़ू चोर

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles