Archana Gautam: टीवी पर ‘बिग बॉस 16’ का आगाज हो चुका है, बीते रविवार शो के होस्ट सलमान खान ने एक-एक करके 14 कंटेस्टेंट्स को बीबी हाउस में कैद किया. इस बार बिग बॉस में फिल्म निर्माता साजिद खान जैसे कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए हैं. इसी क्रम में ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री लेने वालीं एक्ट्रेस, मॉडल और राजनेता अर्चना गौतम भी काफी सुर्खियों में हैं. अर्चना गौतम ‘बिग बॉस 16’ में शामिल हुईं और उन्होंने मेजबान सुपरस्टार सलमान खान को सूचित किया कि वह एक राजनेता से शादी करना चाहती हैं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
बता दें कि अर्चना मेरठ जिले के हस्तिनापुर निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन जीत नहीं मिली. उन्होंने यह भी बताया कि उनका सपना है कि जब वह रसोई में खाना बना रही हों तो उस समय उनका प्रेमी उन्हें पीछे से पकड़े. मिस बिकिनी इंडिया 2018 नामित अर्चना ने बॉलीवुड में भी काम किया है और उनकी पहली फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ थी. सलमान ने कहा कि वह शो में इसलिए शामिल हुई हैं, ताकि वह यहां जो लोकप्रियता हासिल करने जा रही हैं, उसका फायदा उन्हें अगले चुनाव में मिल सके. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
बिग बॉस हाउस में कैद हुए ये कंटेस्टेंट
इस बीच, अन्य हस्तियां जिन्हें अब तक बिग बॉस 16 के प्रतियोगी के रूप में पेश किया गया है, वे हैं साजिद खान, निमृत कौर अहलूवालिया, ताजिकिस्तान की गायिका अब्दु रोजिक, गौतम विज, अभिनेत्री-राजनेता अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, शालिन भनोट, रैपर एमसी स्टेन और उडरियान जोड़ी प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता. टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और मान्या सिंह भी शो का हिस्सा हैं. बिग बॉस 16 सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे चैनल पर प्रसारित होगा जबकि वीकेंड पर सलमान खान रात 9:30 बजे से शो की मेजबानी करेंगे. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा