Bigg Boss 16: टेलीविजन के चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने नए सीजन के साथ फिर से वापसी कर रहा है. 1 अक्टूबर, 2022 से शुरू होने वाले शो को फिर से सलमान खान होस्ट करने नजर आएंगे. हाल ही में ‘बिग बॉस’ का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें सलमान खान (salman khan) ‘गब्बर’ लुक में नजर आए. वीडियो में सलमान कहते हैं, कंटेस्टेंट्स और कैदियों को लेकर चल रही तमाम अफवाहों के बीच सिर्फ एक ही बात अंदर से सामने आई है. कि ‘बिग बॉस’ खुद इस साल गेम में हिस्सा लेंगे.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
कलर्स टीवी द्वारा पोस्ट किए गए बिग बॉस के नए प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हैं, 50-50 कोस दूर जब कोई बच्चा रोएगा तो उसकी मां कहेगी बेटा सो जा वरना बिग बॉस आ जाएगा. इस दौरान सलमान के हाथ में गोलियां भरी एक बेल्ट भी होती है और वो गब्बर सिंह के स्टाइल में अपने डायलॉग बोलते हैं. सलमान खान बताते हैं कि बिग बॉस सीजन 16 में खुद बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के साथ खेलेंगे. प्रोमो के मुताबिक बिग बॉस 16 का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ 1 अक्टूबर को रात 8 बजे प्रसारित होगा. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
यहां देखिए बिग बॉस का मजेदार प्रोमो वीडियो
View this post on Instagram
Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘अब गब्बर भी लगेगा प्यारा, जब बिग बॉस खुद आएंगे बजे कंटेस्टेंट के बारा’. बता दें कि बिग ब्रदर ने रियलिटी शो बिग बॉस के लिए मॉडल के रूप में काम किया, सेलेब्स को घर में कैद करने पर आधारित गेम शो है. देश में टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक बिग बॉस कई क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में टेलिकास्ट होता है. बिग बॉस का पहना सीजन एक्टर अरशद वारसी ने 2006 होस्ट किया था.