19.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

Rahul Vaidya: ‘बिग बॉस’ फेम राहुल वैद्य के लिए दिशा परमार ने सजाया घर, इस ‘गुड न्यूज’ पर मिल रही शुभकामनाएं

Rahul Vaidya Birthday: ‘बिग बॉस’ एक्स-कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस और दोस्त उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन में सिंगर राहुल वैद्य को खूब पसंद किया गया और वो फर्स्ट रनरअप भी रहे थे. हालांकि शो की ट्रॉफी राहुल की को-कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जीती थी. प्लेबैक सिंगर राहुल वैद्य का जन्म 23 सितंबर, 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. जन्मदिन के मौके पर राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) ने बेहद खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है. इस कपल ने घर पर ही बर्थडे मनाया.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

दिशा परमार ने अपने इंस्टाग्राम हंडल पर बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. दिशा और राहुल को एक-दूसरे के साथ देखा जा सकता है. फोटो शेयर करते हुए दिशा ने अपने पति राहुल को उनकी दुनिया में आने के लिए थैंक्यू कहा है. शुक्रवार को दिशा परमार ने इंस्टाग्राम पर अपने ‘जीवनसाथी’ और पति राहुल वैद्य को उनके 35वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम एक्ट्रेस दिशा ने खुद अपने पति के लिए जन्मदिन की सजावट की. कपल को कैमरे के लिए पोज करते देखा जा सकता है. दिशा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘मेरे लिए इस दुनिया में आने के लिए धन्यवाद. जन्मदिन मुबारक हो मेरी जिंदगी!’ Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

View this post on Instagram

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

दिशा की पोस्ट पर राहुल वैद्य ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट बॉक्स में अपनी पत्नी दिशा के लिए ढेर सारा प्यार दिखाया. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.’ दिशा की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी राहुल को जन्मदिन की बधाई दी. नागिन फेम एक्टर मौनी रॉय ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे राहुल वैद्य ढेर सारा प्यार.’ वहीं एक फैन ने कमेंट किया, “हैप्पी बर्थडे दादा.” बता दें कि इस साल जुलाई में, राहुल और दिशा ने लंदन में अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles