Free Practice Books in Bihar School: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब क्लास 1 से 8 तक के छात्रों के बीच प्रैक्टिस किताबों के साथ महात्मा गांधी और एपीजे अब्दुल कलाम की शिक्षाओं वाली अभ्यास पुस्तकें और पंचाग फ्री में बांटा जाएगा. राज्य के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त्त मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में शैक्षणिक मानकों में सुधार के लिए (Bihar Govt School) सरकार द्वारा उठाए जा रहे उपायों का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा और छात्रों अन्य गतिविधियों के प्रदर्शन को रिकॉर्ड करने के लिए शिक्षकों को डायरी दी जाएगी.Also Read – इस राज्य के स्कूलों में जल्द शुरू होगा NO Bag Day, सिर्फ टिफिन बॉक्स के साथ आ सकेगें स्टूडेंट्स
ऐसा पहली बार है जब क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स को फ्री में प्रैक्टिस बुक्स दी जाएगी. राज्य सरकार की समाजिक सुधार पहल और महात्मा गांधी और एपीजे अब्दुल कलाम की शिक्षाओं सहित प्रासंगिक जानकारी वाले पंचाग भी उन्हें दिए जाएंगे. Also Read – Bihar School Summer Vacations: बिहार में कल तक है स्कूलों में गर्मी की छुट्टी, 15 जून से दोबारा खुलेंगे विद्यालय
स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंश का रिकॉर्ड रखना होगा
टीचरों को हर दिन स्किल डिवेलपमेंट रिपोर्ट बनाए रखने के लिए डायरी दी जाएगी. ये फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के काउंसिलिग से लिया था. इससे पहले सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को केवल किताबें ही जाती थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार बिहार में शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. शिक्षा पर कोई सरकार पूरा ध्यान दे रही है. 2020-21 में, कुल 12,959 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. Also Read – Bihar: बिहार में फेल हुए चौथी से 8वीं तक के 30 फीसदी छात्र, वजह जानें
बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई कदम उठा रही है. इससे पहले स्टूडेंट्स की स्कील डिवेलपमेंट के लिए टीचरों को ध्यान देने के लिए कहा गया था.