Billi Chuhe Ka Video: बिल्ली और चूहे की दुश्मनी तो जग जाहिर है. बिल्ली अगर चूहे को देख लें तो वह उसका पीछा तब तक नहीं छोड़ती जब तक कि वह उसको पकड़ ना लें. चूहे भी जी जान लगाकर खूब तेज भागते हैं.सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बिल्ली सोफे के ऊपर आराम से बैठकर टीवी देख रही है और टीवी में एक कुत्ता बिल के अंदर से निकलते चूहे को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन चूहा भी बहुत चालाक रहता है. वह बिल से जैसे ही निकलता है, कुत्ता उसे पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ते को देखते ही चूहा फिर से झट से बिल में घुस जाता है. वह कई बार बिल से निकलने की कोशिश करता है और हर बार कुत्ता उसे पकड़ने की कोशिश करता है. बिल्ली ये सब देखते-देखते परेशान हो गई तो उसने खुद चूहे को पकड़ने की ठानी और टीवी के ऊपर ही छलांग लगा दी. वो तो गनीमत रही कि टीवी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. मजेदार वीडियो आप भी देखें.Also Read – Viral: दोस्तों के साथ गया और जंगल में ही खो गया शख्स, चार दिन बाद जो हुआ सोच में पड़ जाएंगे
Also Read – OMG! ई-रिक्शा में बैठे पिटबुल को ही चुरा ले गए चोर, दस मिनट बाद उनके साथ जो हुआ सोच नहीं सकते
Also Read – Unique News: युवक के पेट से निकली 63 चम्मच, सच जानकर हैरान रह जाएंगे आप | देखें वीडियो