Bipasha Basu Baby Shower: बिपाशा बसु (Bipaasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) माता-पिता बनने वाले हैं. हाल ही में कपल ने ‘मॉम टू बी’ बिपाशा बसु के ‘बेबी शावर’ का जश्न शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया है. वहीं, कल प्रेग्नेंट बिपाशा बसु (Bipaasha Basu Pregnant) का बेबी शावर सेलीब्रेशन हुआ है. इस सेलीब्रेशन की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने अपने प्री मेटरनिटी सूट की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. बिपाशा के इस पोस्ट को करने के तुरंत बाद सभी फैंस और उनके सभी करीबी दोस्तों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया था और सभी उनके लिए बहुत खुश दिख रहे थे.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
वहीं अब हाल ही में बिपाशा बसु ने अपने आने वाले छोटे से मेहमान के लिए बेबी शावर समारोह किया, जिसमें कि वो और उनके पति करण सिंह ग्रोवर दोनों ही सुंदर अवतार में शामिल हुए. इन फोटोज में बिपाशा बेहद स्टाइलिश ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने सेलीब्रेशन से पहले पति के साथ पपराजी को पोज भी दिए हैं. अपने बेबी शावर पर बिपाशा ने बेबी पिंक रंग की एक ड्रेस पहनी हुई थी. इस थाई-हाई स्लिट ड्रेस में वो बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत दिख रही थीं. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
यहां देखें कपल का शानदार वीडियो
View this post on Instagram
Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
करण और बिपाशा ने आने वाले बेबी की खुशी को मीडिया के साथ सेलिब्रेट करते हुए केक भी कट किया. ‘बेबी शावर’ के इस खास मौके पर वेन्यू को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है. पूरे हॉल को बलून से सजाया गया था. बता दें कि 43 साल की उम्र में बिपाशा बसु मां बनने जा रही हैं. 2016 में यानी 6 साल पहले उन्होंने करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. शादी के 6 साल बाद बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर के घर में खुशियों ने दस्तक दी हैं.