Delhi News: पॉपुलर फ्रंट इंडिया (पीएफआई) को लेकर ईडी ने बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसी ने दावा किया है कि पीएफआई ने पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में निशाना बनाने की योजना तैयार की थी. इस खुलासे के बाद बीजेपी नेता पीएफआई पर हमलावर हैं. भाजपा नेता कपिल मिश्रा, सांसद मनोज तिवारी और मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि पीएफआई देश तोड़ने की कोशिश कर रही है. सिरसा ने ट्वीट कर कहा कि पीएफआई के सदस्य देश के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. पीएम मोदी की रैली को भी टारगेट किया गया.Also Read – दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत PFIके खिलाफ शाहीन बाग इलाके में FIR दर्ज की
कपिल मिश्रा ने कहा कि PFI के द्वारा प्रधानमंत्री की हत्या की साज़िश रचना, जिहादियों को ट्रेनिंग देना ये अक्षम्य अपराध है. PFI के जो कीड़े (सदस्य) पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे हैं उनपर कीटनाशक भारत की जनता खुद छिड़क देगी. उन्होंने कहा कि यह न केवल पीएफआई के उद्देश्य पर बल्कि उन राजनीतिक दलों पर भी सवालिया निशान लगाता है जो भारत विरोधी एजेंडे का समर्थन कर रहे हैं. Also Read – कोरोना काल में PFI ने कुछ इस तरह पूरे महाराष्ट्र में पसार लिए अपने पैर, सीनियर अधिकारी ने बताई पूरी कहानी
कपिल मिश्रा ने विपक्षी की चुप्पी पर उठाए सवाल
PFI के द्वारा प्रधानमंत्री जी कि हत्या की साज़िश रचना , जिहादियों को ट्रेनिंग देना ये अक्षम्य अपराध है
PFI के जो कीड़ें पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे हैं उनपर कीटनाशक भारत की जनता खुद छिड़क देगी
लेकिन विपक्ष की चुप्पी आज देश को खल रही हैं pic.twitter.com/xn2hvpLnd0
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 24, 2022
वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पीएफआई देश को तोड़ने की साजिश रच रही थी लेकिन यह देश इतना मजबूत हो चुका है कि पीएफआई को ही तोड़ देगा. उन्होंने कहा कि जिस पटना के मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बम ब्लास्ट की साजिश रची गई थी. बम ब्लास्ट की मैं उस पटना मैदान में मौजूद था और बम ब्लास्ट भी हुए थे. पीएफआई इस देश में दंगा कराना चाहती है. आपसी सौहार्द को बिगाड़ना चाहती है और ये लोग मुसलमानों को बदनाम करना चाहते हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि इस देश का मुसलमान किसी पीएफआई का मोहताज नहीं है.मुसलमान इस देश के लिए जीता और मरता है और पीएफआई के लोग आतंकवादी हैं और इन पर कड़ी कार्रवाई होगी. Also Read – PFI की हिट लिस्ट में RSS के 5 नेताओं के नाम, MHA ने किया Y कैटेगरी सिक्योरिटी देने का ऐलान