Rashmika Mandanna Video: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री में से एक रश्मिका मंदाना की स्माइल का जादू तो हर जगह फैला हुआ है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग की लाइन ना सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में है बल्कि बॉलीवुड में भी है. अब रश्मिका बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. साउथ में तो रश्मिका अपना जादू दिखा चुकी हैं और अब 7 अक्टूबर से हिंदी सिनेमा में उनकी दस्तक हो जाएगी. इस बीच वह अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म गुडबाय की प्रमोशन में जुटी हुई हैं, जहां रश्मिका ने एक फैन की रिक्वेस्ट पर उसके टीशर्ट पर दिल की तरफ ऑटोग्राफ दिया और वह खुशी से खिल उठा. राश्मिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
Written by- Ananya Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
Also Read – पवन सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म 'हमार स्वाभिमान' इस दिन होगी रिलीज़, बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करेगी