20.9 C
New York
Saturday, June 3, 2023

दिल्ली: साउथ एक्स के क्लब में देर रात जमकर हुआ बवाल, मारपीट के VIDEO वायरल

Delhi News: दिल्ली के साउथ एक्स के एक क्लब में देर रात जमकर हंगामा हुआ. क्लब में मारपीट और धक्का मुक्के के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, क्लब में एंट्री को लेकर विवाद हुआ. एक महिला ने बाउंसरों पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके दोस्तों के साथ भी मारपीट की गई है. आरोप है कि महिला के कपड़े फाड़ दिए गए और उसके साथ बदसलूकी भी की गई. वहीं, क्लब ने महिला के आरोपों को निराधार बताया है. क्लब का दावा है कि महिला और उसके दोस्ते नशे में थे और वही लोग मारपीट कर रहे थे.Also Read – एडम गिलक्रिस्‍ट टी20 टॉप-5: शीर्ष पर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं

महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की है.पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी के अनुसार, महिला ने अपने शिकायत में कहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ क्लब में पार्टी के लिए गई थी. एंट्री को लेकर उसकी बाउंसरों से बहस हुई. इस दौरान बाउंसरों ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ डाले. Also Read – मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस: डॉ अलका राय के अस्पताल समेत 2.67 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

मारपीट के वीडियो वायरल

#brawl outside a club in #Delhi‘s South Extension.. pic.twitter.com/WvPbIta0bf

— Mahender Singh Manral (@mahendermanral) September 24, 2022

पुलिस के अनुसार, महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. महिला का आरोप है कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया उसके कपड़े फाड़ दिए गए और उसे साउथ एक्सटेंशन स्थित एक निजी क्लब के दो बाउंसरों ने भी गलत तरीके से छुआ. वहीं, साउथ एक्सटेंशन स्थित उसी निजी क्लब में बाउंसरों द्वारा मारपीट किए जाने के एक अन्य मामले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है. क्लब में एंट्री को लेकर बाउंसरों पर मारपीट का आरोप लगा था. Also Read – IND vs SA: शानदार माहौल के लिए विराट कोहली ने मैच के बाद कहा- थैंक यू गुवाहटी

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles