Rajasthan News: आपने बाइक, लग्जरी गाड़ियां और सोने-चांदी के लूटपाट के कई मामलों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम चोरी की ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकार हैरान रह जाएंगे. जोधपुर के लूणी विधानसभा के महादेव नगर में एक बाड़े से रेगिस्तानी जहाज कहे जाने वाले राज्य पशु ऊंट व ऊंटनियों को चुराकर चोर रफुचक्कर हो गए. किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.चोरी हुए दो महीने बीत गए हैं लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. पीड़ित ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पशुपालन विभाग से मदद की गुहार लगाई है.Also Read – Rajasthan Congress Political Crisis: राजस्थान संकट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर हुई बैठक
पीड़ित पशुपालक का कहना है कि वह पिछले दो महीने से अपने पशुओं की तलाश कर रहा है लेकिन उसके ऊंट नहीं मिल पा रहे हैं. पशुपालक जयराम देवासी ने बताया कि उसके घर के बाड़े में हर रोज की तरह शाम को ऊंटों को बाड़े में डाल दिया गया था. सुबह उठने पर पता चला कि बाड़े में एक भी पशु दिखाई नहीं दिए. उन्होंने इसकी जानकारी आसपास लोगों को दी. परिवार के लोग ऊंट को काफी दिनों तक ढूढ़े लेकिन वह नहीं मिले. Also Read – Jalore Incident: दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने AAP का प्रदर्शन, राजस्थान के सीएम बोले- फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस
पीड़ित का कहना है कि वह गरीब है और उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. ऊंट ही उसकी आमदनी का जरिया थे. इन ऊंटों के जरिए वह घर का सारा काम भी करता था. ऊंट चोरी होने की वजह से उसे घर में रसोई का सामान लाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. Also Read – राजस्थान के इस शहर में अब रोबोट करेगा ट्रैफिक का संचालन, नियम तोड़ते ही घर पहुंचेगा चालान
(इनपुट-अरुण हर्ष)