CTET Application 2023: सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए नोटिस जारी किया है. ये नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए हैं जिन्होंने पिछले साल सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किया है. सीबीएसई बोर्ड की नई नीति के मुताबिक, सीईटी साल 2011 से 2016 और आगे तक के सर्टिफिकेट और मार्कशीट के लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in/duplicate-marks-sheet-andcertificate पर जाना होगा. यहां से उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं.Also Read – CTET 2021: CBSE ने जारी किया सीटीईटी का संशोधित शेड्यूल, यहां चेक करें
सीटीईटी सर्टफिकेट के लिए कर सकते हैं अप्लाई
सीबीएसई ने नोटिस में आगे कहा कि सीईटी परीक्षा साल 2011 से 2016 के आगे तक के जितने भी प्रमाण पत्र और मार्कशीट के डॉक्यूमेंट का कोई भी ऑफलाइ आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. सीबीएसई इस महीने सेंट्रल टीचर एलीजिबलिटी टेस्ट का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. सेंट्रल स्कूलों में टीचर बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं. सीईटी परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी. Also Read – CTET 2021 Exam: CBSE कल आयोजित करेगी CTET 2021 की परीक्षा, एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ें ये जरूरी बातें
जल्द शुरू होगी सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन
सीबीएसई जल्द ही साल 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने वाला है. इस नोटिस के बाद से ये उम्मीद की जा सकती है. जो उम्मीदवार सीटेट परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. अपनी तैयारी वे और भी तेज कर सकते हैं. Also Read – CTET 2021 Exam: CTET की परीक्षा करना चाहते हैं क्रैक, तो इन खास बातों का रखें ध्यान
सीटेट एग्जाम दे चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर ये भी है कि सीटीईटी सर्टफिकेट की मान्यता को बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है. सीटीईटी परीक्षाओं का आयोजन 20 भाषाओं में किया जाएगा. इस साल ये परीक्षा दिसंबर में आयोजित होने वाली है, जिसकी जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी.