21.2 C
New York
Friday, September 22, 2023

Video: चीते ने अचानक बोल दिया वाइल्डबीस्ट पर धावा, नहीं देखी होगी जिंदगी-मौत की ऐसी जंग

Cheetah Ka Video: चीते को दुनिया के सबसे फुर्तीले और खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. ये जंगल का एक ऐसा शिकारी है जो एक बार अपने शिकार पर हमला बोल दे तो उसका बचना बहुत मुश्किल होता है. इंटरनेट पर भी ऐसे ढेरों वीडियो हैं जब चीते ने अपने शिकार को मिनटों में दबोच लिया. मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो इन सबसे अलग है. वीडियो चीता और वाइल्डबीस्ट से जुड़ा है जिसमें जिंदगी और मौत की ऐसी जंग देखने को मिलेगी जो किसी को भी हिला दे.Also Read – Cobra Aur Billi Ki Ladai: कोबरा और बिल्ली में हुई इतनी खतरनाक लड़ाई, जिसने देखा दिमाग ही चकरा गया | देखें ये Video

नहीं देखी होगी जिंदगी-मौत की ऐसी जंग

करीब ढाई मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में चीता शिकार की तलाश में यहां वहां नजर गढ़ाए है कि तभी उसकी नजर वाइल्डबीस्ट के झुंड पर पड़ी. जानवरों का ये झुंड आने वाले खतरे से अंजान है और घास खा रहा है. मगर अगले कुछ ही सेकंड में झुंड को खतरे का अंदाजा हो गया. Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral

खतरा महसूस होते ही पूरे झुंड ने दौड़ना शुरू कर दिया. इधर चीता भी गोली की रफ्तार से अपने शिकार की तरफ बढ़ने लगा. जिंदगी और मौत की ये रेस काफी देर तक चलती है, मगर आखिर में चीते ने बीस्ट के बच्चे को अपने पंजों में दबोच लिया. फ्रेम के आखिर में जो नजारा दिखाई दिया सबसे ज्यादा देखने लायक है. Also Read – Sanp Aur Kekre Ki Ladai: अचानक सामने पड़ गए सांप और केकड़ा, हुई ऐसी लड़ाई रोंगटे खड़े हो जाएंगे | देखिए ये Video

यहां देखें वाइल्डबीस्ट और चीते का वीडियो

वीडियो यूट्यूब पर बीबीसी ने अपने चैनल पर साझा किया है, जिसे अभी तक करोड़ों बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles