भारत की टी20 टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए तैयार है. इसी बीच खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. मुकेश के अलावा 150 से अधिक की गति से गेंदबाजी से चर्चा में आए उमरान मलिक सहित चेतन सकारिया और कुलदीप सेन भी ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप टीम के साथ जुड़ेंगे. यह सभी गेंदबाज भारत की टी20 वर्ल्ड कप की मुख्य टीम को नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराएंगे.Also Read – Jasprit Bumrah: 'टी20 विश्व कप से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, बीसीसीआई ने किया औपचारिक ऐलान'
भारतीय टीम की तेज बैट्री को लेकर इस वक्त काफी सवाल हैं. जसप्रीत बुमराह का स्ट्रेस इंजरी के चलते वर्ल्ड कप में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. स्टैंडबॉय गेंदबाज के तौर पर दीपक चाहर और मोहम्मद शमी उपलब्ध जरूर हैं लेकिन कोविड-19 की चपेट में आने के बाद शमी टी20 स्क्वाड में वापसी के बाद एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं. Also Read – एडम गिलक्रिस्ट टी20 टॉप-5: शीर्ष पर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं
स्पोर्ट्स स्टार की खबर के मुताबिक मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, रवि बिशनोई, श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. ये सभी ब्रिसबेन में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे, जहां भारत को दो वार्मअप मैच खेलने हैं. मुकेश चौधरी, उमरान मलिक सहित चेतन सकारिया और कुलदीप सेन ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. उमरान मलिक, कुलदीप सेन और चेतन सकारिया इस वक्त इरानी कप मुकाबला खेल रहे हैं जो पांच अक्टूबर तक चलने वाला है. Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20 मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे विराट कोहली, मुंबई में किए गए स्पॉट
बता दें कि शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी जबकि मुख्य टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए छह अक्टूबर को पर्थ की फ्लाइट पकड़ेगी.