21.2 C
New York
Friday, September 22, 2023

छत्तीसगढ़ की मशहूर लोक कलाकार लता खापर्डे का निधन, दो दिन पहले ही रिकॉर्ड किया था देवी गीत

Lata Khaparde Passed Away: छत्तीसगढ़ की मशहूर लोक कलाकार लता खापर्डे का राजनादगांव में बीती रात निधन हो गया. उन्होंने दो दिन पहले ही नवरात्र पर्व पर माता के एक गीत की रिकार्डिंग की थी. छत्तीसगढ़ी में मां दुर्गा की आराधना से जुड़े इस गीत को नवरात्र के प्रथम दिन रिलीज किया जाना था. लता खापर्डे की मौत हार्ट अटैक हुई. लता खापर्डे के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि लता खापर्डे ने छत्तीसगढ़ी बोली और लोक संगीत के उत्थान के लिए जो किया उसे भुलाया नही जा सकता.Also Read – बिलासपुर-इंदौर हवाई सेवा शुरू हुई, हफ्ते में 4 दिन मिलेंगी फ्लाइट्स, देखें टाइमिंग

अमीर खान की फिल्म पीपली लाइव में अपने सशक्त अभिनय से सबको आकर्षित करने वाली लता खापर्डे को मूलतः छत्तीसगढ़ लोक कला और लोक गायिका के रूप में जाना जाता था. उनमें अभिनय कला भी कूट कूट कर भरी थी. अमीर खान की पीपली लाइव के अलावा फिल्म नौकर की कमीज में भी उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था. वह छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्था गोदना से लंबे समय से जुड़ी हुई थीं. Also Read – छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, मौके से कुल्हाड़ी बरामद

लता खापर्डे 400 से ज्यादा छत्तीसगढ़ी गानें गा चुकी हैं. आकाशवाणी पर उनके लोक गीत अक्सर सुनने को मिलते हैं. आकाशवाणी ने उनके करीब 400 छत्तीसगढ़ी गीतों की रिकार्डिंग की है. वर्तमान में भी वह काफी सक्रिय थीं. वह 9 साल की उम्र से लोक कला से जुड़ी थीं. लता खापर्डे ने छत्तीसगढ़ी लोक कला के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. 9 साल की उम्र से उन्होंने अंचल के विख्यात लोक कलाकार रामचंद देशमुख के सानिध्य में रहकर छत्तीसगढ़ी लोक कला की बारीकियों को सीखा. Also Read – अब IRCTC से निखरेगा छत्तीसगढ़ का टूरिज्म, नक्सलियों का भी नहीं रहेगा भय!

लता खापर्डे की छत्तीसगढ़ी लोक कला और गायन के प्रति समर्पण को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से उन्हें छत्तीसगढ़ी विवाह गीतों पर रिसर्च करने के लिए फेलोशिप दी थी. इसके तहत उन्होंने छत्तीसगढ़ी विवाह गीतों को नया आयाम दिया. छत्तीसगढ़ में विवाह के दौरान गाए जाने वाले गीतों में उन्होंने लोक संस्कृति को जीवित रखते हुए छत्तीसगढ़ के विवाह संस्कारों को जीवित रखा.

(इनपुट-किशोर शिल्लेदार)

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles