15.9 C
New York
Friday, September 22, 2023

क्यों आते हैं मह‍िलाओं की ठुड्डी (Chin) पर अनचाहे बाल, ये है कारण

अक्सर आपने कुछ महिलाओं के चिन पर अनचाहे बाल देखे होंगे. यह बाल उनकी सुंदरता को भी खराब कर सकते हैं. साथ ही उन्हें शर्मिंदगी का सामना भी करा सकते हैं. ऐसे में महिलाओं को पता होना चाहिए कि उनकी चिन पर बाल क्यों हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि महिलाओं के चिन अनचाहे बाल क्यों उग आते हैं. पढ़ते हैं आगे…Also Read – सरसों के तेल में मिलाएं ये सफेद चीज, छोटे और दोमुंहे बालों से मिलेगी राहत

अनचाहे बालों के कारण

  • बता दें कि पॉलिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के कारण अक्सर महिलाओं को अपने चिन पर बाल आ सकते हैं. यह समस्या हार्मोन ओवरी डिसऑर्डर है, जिसके कारण महिलाओं के शरीर में एंड्रोजन बढ़ जाता है और उन्हें चिन पर अनचाहे बाल नजर आ सकते हैं.
  • चिन पर बाल ओवेरियन टयूमर के कारण भी हो सकते हैं. एड्रिनल हार्मोन के बढ़ने के कारण ओवेरियन टयूमर हो सकता है, इसके लक्षणों में अनचाहे बाल भी शामिल हैं.
  • कुछ महिलाओं को यह समस्या आनुवंशिक भी हो सकती है. जी हां, जब घर में मां या किसी करीबी रिश्तेदार को यह समस्या होती है तो महिलाओं को भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि जेनेटिक रूप से यह समस्या फैल सकती है.

नोट – यदि महिलाओं को अपनी ठुड्डी पर बाल नजर आए तो ऐसे में डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. हो सकता है कि शरीर में हार्मोन के उच्च स्तर के कारण समस्या हो रही हो ऐसे में समय पर इलाज करवाना जरूरी है. Also Read – जानकर रह जाएंगे हैरान-चांद की रौशनी महिलाओं के मूड पर बड़ा असर डालती है, स्टडी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Also Read – चेहरे की करें इस तेल से मसाज, दमकने लगेगी त्वचा और दूर होंगी झुर्रियां

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles