Chup Box Office Collection Day 1: सनी देओल और दुलकर सलमान की थ्रिलर ‘चुप’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. दुलकर सलमान और सनी देओल की फिल्म “चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट” को न केवल क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. जी हां, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के सौजन्य से फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई की है. आर बाल्की के निर्देशन में बनी यह यह फिल्म ऐसे वक्त में रिलीज हुई है, जब ब्रह्मास्त्र एक के बाद एक कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. फिल्म में सनी देओल के अलावा दुलकर सलमान की भी जबरदस्ती एक्टिंग देखने के लिए मिली है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
10 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
चुप को देश भर में लगभग 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. करीब 10 करोड़ के बजट में बनने के बाद भी फिल्म धुआंधार कमाई करती हुई दिख रही है. फिल्म में सनी देओल के अलावा दुलकर सलमान की भी जबरदस्ती एक्टिंग देखने के लिए मिली है. पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. रिलीज से पहले ही चुप ने अजय देवगन, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह को पछाड़ दिया था. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
रणवीर सिंह और शाहिद से निकले आगे
बुधवार शाम तक, फिल्म ने पूरे भारत में 63,000 टिकट बेचे थे और, अपनी रिलीज के दिन, फिल्म ने लगभग 4 लाख टिकट बेचे, जो अजय देवगन की रनवे 34, शाहिद कपूर की जर्सी और रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार के लिए बेचे गए टिकट्स की संख्या से कहीं ज्यादा थी. सनी देओल की साइकोथ्रिलर क्राइम फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म में साउथ एक्टर दुलकर सलमान की भूमिका को भी दर्शकों ने खूब सराहा है. साथ ही फिल्म में पूजा भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा