12.4 C
New York
Monday, June 5, 2023

Congress अध्यक्ष पद के चुनाव में नया ट्विस्ट!

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज है. राजस्थान संकट (Rajasthan Crisis) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के चुनाव लड़ने को लेकर पैदा हुए संशय के बीच अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सांसद शशि थरूर के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल (Pawan Kumar Bansal) ने भी नामांकन पत्र मंगवाया है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह खुद चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी अन्य उम्मीदवार की तरफ से उन्होंने यह कदम उठाया है. इस बीच, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि बंसल ‘शायद किसी का समर्थन करेंगे और खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे.’Also Read – RSS ने देश में बेरोजगारी और गरीबी पर उठाया सवाल, कांग्रेस ने कहा- ये ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर

मिस्त्री ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात कर उन्हें चुनाव की स्थिति के बारे में जानकारी दी और डेलीगेट (निर्वाचक मंडल की सदस्य) के रूप में उनका पहचान पत्र सौंपा. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मिस्त्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘अभी तक की स्थिति के बारे में जानकारी देनी थी, इसलिए हम (10 जनपथ) गए. सोनिया जी भी उत्तर प्रदेश से डेलीगेट हैं और उन्हें पहचान पत्र देना था. वह पार्टी की अध्यक्ष हैं, इसलिए उन्हें मिलकर पहचान पत्र दिया.’ Also Read – लखीमपुर कांड का एक साल, किसानों की हुई थी मौत, राहुल गांधी ने कहा- अजय मिश्रा का मंत्री बने रहना अपमानजनक

मिस्त्री के अनुसार, कौन-कौन फॉर्म ले गए हैं? डेलीगेट की स्थिति क्या है, इस बारे में सोनिया गांधी को जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया, ‘शशि थरूर के यहां से फॉर्म ले गए हैं. पवन कुमार बंसल शायद किसी के समर्थन के लिए नामांकन पत्र ले गए, वह खुद के लिए नहीं ले गए हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या बंसल चुनाव लड़ेंगे तो मिस्त्री ने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा…मेरे लिए यह कहना जल्दबाजी होगी. कोई अटकलबाजी नहीं करूंगा.’ Also Read – BJP का मुकाबला करने के लिए नई कल्पना वाली कांग्रेस की जरूरत, हमारे बीच मतभेद नहीं: शशि थरूर

इस सवाल पर कि क्या गहलोत की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर कोई सूचना आई है? मिस्त्री ने कहा, ‘कोई सूचना नहीं आई है. उनके किसी प्रतिनिधि ने संपर्क नहीं साधा है. अगर किसी ने लिखा था कि वह सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थे, तो वो सही नहीं है.’ राजस्थान के घटनाक्रम से जुड़े एक सवाल पर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मिस्त्री ने कहा, ‘चुनाव समय पर होगा. घोषित कार्यक्रम के मुताबिक होगा.’

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और गांधी परिवार के भरोसेमंद माने जाने वाले बंसल ने ऐसे समय पर नामांकन पत्र लिया है, जब गहलोत के चुनाव लड़ने को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है. कुछ दिनों पहले तक वह अध्यक्ष पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार के तौर पर देखे जा रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से शुरू हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

(इनपुट: एजेंसी)

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles