25 C
New York
Tuesday, June 6, 2023

कर्नाटक में कांग्रेस का ‘पे-सीएम’ अभियान तेज किया, बीजेपी दफ्तर के बाहर लगा दिए पोस्टर

बेंगलुरु: कांग्रेस ने सार्वजनिक स्थानों पर ‘पे-सीएम’ पोस्टर लगा कर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को निशाना बनाने का अपना अभियान तेज कर दिया है. विपक्षी दल ने भ्रष्टाचार की जांच के लिए राज्य सरकार के निर्देश को नजरअंदाज करते हुए यह कदम उठाया. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख डी. के. शिवकुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा कई अन्य वरिष्ठ विधायकों ने अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने शहर में वोल्वो कार्यालय के सामने रेस कोर्स की दीवार पर ‘पे-सीएम’ पोस्टर चिपका दिये. बाद में, कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया और सार्वजनिक स्थलों से पोस्टर हटा दिये गए.Also Read – BJP का मुकाबला करने के लिए नई कल्पना वाली कांग्रेस की जरूरत, हमारे बीच मतभेद नहीं: शशि थरूर

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद और पार्टी के अन्य नेताओं ने उस बस पर पोस्टर चिपका दिया, जिसमें सवार कर पुलिसकर्मी इन नेताओं को पुलिस थाने ले गये थे. कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख शिवकुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जिन्होंने नेताओं के जन्म दिन के और अन्य पोस्टर अवैध रूप से लगाये थे, लेकिन कांग्रेस के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. Also Read – पंजाब में भगवंत मान सरकार ने विश्वास मत जीता, AAP ने बीजेपी के 'ऑपरेशन लोटस' पर साधा निशाना

ಎಐಸಿಸಿ ಪ್ರಧಾನ ಕಾರ್ಯದರ್ಶಿಗಳಾದ @rssurjewala, ಕೆಪಿಸಿಸಿ ಅಧ್ಯಕ್ಷರಾದ @DKShivakumar, ವಿಧಾನಸಭೆ ವಿಪಕ್ಷ ನಾಯಕರಾದ @siddaramaiah, ವಿಧಾನ ಪರಿಷತ್ ವಿಪಕ್ಷ ನಾಯಕರಾದ @HariprasadBK2 ಅವರ ನೇತೃತ್ವದಲ್ಲಿ ರಾಜ್ಯ ಬಿಜೆಪಿ ಸರ್ಕಾರದ ಭ್ರಷ್ಟಾಚಾರ, 40% ಕಮಿಷನ್ ವಿರುದ್ಧ #PAYCM ಅಭಿಯಾನದ ಪೋಸ್ಟರ್ ಅಂಟಿಸಿ ಪ್ರತಿಭಟನೆ ನಡೆಸಲಾಯಿತು. pic.twitter.com/UUmgojpkfq

— Karnataka Congress (@INCKarnataka) September 23, 2022

Also Read – गुजरात में बीजेपी नेता ने सीएम भगवंत मान के साथ ली सेल्फी, कर दिया गया निलंबित

शिवकुमार ने कहा, ‘‘यह अभियान राज्य में हर जगह चलाया जाएगा. हम यहां नहीं रूकेंगे.’’ हिरासत में लिए गये सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘40 प्रतिशत कमीशन लेने वाली बोम्मई सरकार इतनी हतोत्साहित है कि उसने कानून व्यवस्था बहाल करने के बजाय कर्नाटक पुलिस को पोस्टर हटाने और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंप दी है.’’ पार्टी ने शुक्रवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेलमंगला कार्यालय की दीवारों पर भी ‘पे-सीएम’ पोस्टर चिपका दिए. पार्टी के नेताओं ने अपने ‘पे-सीएम’ अभियान की तस्वीरें मीडिया के साथ साझा कीं.

वहीं, मुख्यमंत्री बोम्मई ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी कई घोटालों में संलिप्त थी और उसे भ्रष्टाचार के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘बगैर कोई साक्ष्य के बोलने का रवैया लंबा नहीं चलेगा.’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने एक ‘कॉंट्रेक्टर्स एसोसिएशन’ (ठेकेदारों के संघ) द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोप पर विस्तृत जवाब दे दिया है. उल्लेखनीय है कि ठेकेदारों के संघ ने आरोप लगाया था कि मंत्री निर्माण कार्यों को मंजूरी देने के लिए 40 प्रतिशत ‘कमीशन’ मांगते हैं.

Koo App

#40PercentSarkara ದ ಅಕ್ರಮಗಳು, ಹಗರಣಗಳು, ಲಂಚಾವತಾರಗಳ ಬಗ್ಗೆ ತಮ್ಮಲ್ಲಿನ ದೂರುಗಳನ್ನು ನಮೂದಿಸಿ. #PayCM ಸ್ಮ್ಯಾನ್ ಮಾಡಿ ನಿಮ್ಮ ದೂರು ದಾಖಲಿಸಿ.

View attached media content

ಕರ್ನಾಟಕ ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ (@inckarnataka) 21 Sep 2022

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यह एसोसिशन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है और इसलिए वह जानते हैं कि उसके आरोपों में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि शिकायत दायर की जाती है तो सरकार जांच कराने को तैयार है.’’ उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं और कांग्रेस को आरोप लगाने के बजाय सबूत पेश करने की चुनौती दी. भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख नलिन कुमार कटील ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि 1947 से देश में शासन करने वाली कांग्रेस ने काफी भ्रष्टाचार किया है.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles