CUET: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा अलग अलग विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए चल रही प्रक्रिया के बीच यूजी एडमिशन के लिए कंबाइन लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं जो सीयूईटी परीक्षा में उम्मीदवारों को मिले स्कोर के आधार पर दाखिला दे रही है. इस लसंट में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, उसकी वेबसाइट, एडमिशन की प्रक्रिया, आवेदन करने की अंतिम तिथि, संभावित एडमिशन कैलेंडर, कक्षाएं शुरू होने की तिथि समेत सभी जानकारियां दी गई हैं.Also Read – UGC Recruitment 2022: देशभर में नॉन टीचिंग स्टाफ के कई पदों पर होगी भर्ती, यूजीसी ने दी सूचना
बता दें कि इस वर्ष देशभर के तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, जामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज में दाखिले सीयूईटी परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर दिया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देशभर में सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस बाबत कुच दिन पहले ही रिजल्ट की घोषणा की गई थी. हालांकि अबतक कई विश्वविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. बता दें कि सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर ही दाखिला मिलेगा. Also Read – CUET PG 2022: NTA ने सीयूईटी पीजी के लिए दोबारा शुरू किया करेक्शन विंडो, इन चीजों में कर सकतें हैं सुधार
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब या सीयू में कोई यूजी प्रोग्राम नहीं है, इस कारण इन विश्वविद्यालयों में सीयूईटी यूजी परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर एडमिशन नहीं मिलेगा. जेएनयू, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, कर्नाटक सीयू, केरल सीयू, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, इंग्लिश एंड फॉरेन लेंग्वेज विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मिजोरम विश्वविद्यालय और सिक्किम द्वारा एडमिशन को लेकर कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. Also Read – BHU UG Admissions 2022: बीएचयू में एडमिशन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें bhuonline.in पर रजिस्ट्रेशन
पीडीएफ का लिंक
https://www.ugc.ac.in/pdfnews/7174423_CUET-Admission-Process-information-central-universities.pdf इस लिंक के जरिए देखें पूरा शेड्यूल और यूनिवर्सिटी के नाम व एडमिशन संबंधित सारी जानकारी.