Dance Ka Video: आजकल की शादियों में डांस पर बहुत जोर दिया जाता है. फ्री डांस स्टाइल से हटकर अब बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ डांस करना लोग पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले हर वीडियो में बेहतरीन डांस का नजारा देखने को मिल ही जाता है. अब इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो दुल्हन और उसकी सहेलियों से जुड़ा हुआ है. शादी वाले दिन सभी मिलकर बेहतरीन डांस से महफिल जमा देती हैं. मेहमान तो उन्हें डांस करते हुए बस देखते रह जाते हैं.Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral
दुल्हन की सहेलियों का जबरा डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि पूरी तरह से शादी का मौहाल बना हुआ है. पहले दुल्हन की सहेलियां मैदान में आती हैं और कोरियोग्राफी के तहत डांस शुरू करती है. उसके कुछ देर बाद दुल्हन शानदार एंट्री लेती है और बॉलीवुड सॉन्ग पर धमाल मचा देती हैं. मालूम होता है कि यह वीडियो संगीत समारोह से जुड़ा हुआ है. Also Read – Sanp Aur Kekre Ki Ladai: अचानक सामने पड़ गए सांप और केकड़ा, हुई ऐसी लड़ाई रोंगटे खड़े हो जाएंगे | देखिए ये Video
दुल्हन ने सहेलियों संग किया दिल का चुराने वाला डांस
View this post on Instagram
लड़कियों ने इतने खूबसूरत एक्सप्रेशन के साथ डांस किया कि एक पल के लिए कोई भी उनके नजरें नहीं पटा पाएगा. शादी से जुड़े इस वीडियो को weddingbazaarofficial नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया गया है.