Barabanki News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बाराबंकी जिले से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे की दुर्दशा इन दिनों यात्रियों के लिए सिर दर्द बनी हुई है. यह नेशनल हाईवे बाराबंकी के साथ पूर्वांचल के जिलों को भी लखनऊ से सीधा जोड़ता है.नेशनल हाईवे पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, साथ ही गिट्टियां भी बिखरी हैं. जो सीधा किसी बड़े हादसे और मौत को दावत दे रही हैं. रोड खराब होने के चलते इस हाईवे से निकलने वाले वाहनों की रफ्तार भी थम रही है. जानकारी के मुताबिक हाईवे पर बने बाराबंकी के केवल अहमदपुर टोल प्लाजा से ही एनएचएआई को हर साल लगभग 72 करोड़ रुपये से ज्यादा का टोल टैक्स मिलता है. ऐसे में अगर एक महीने की आमदनी भी हाईवे की मरम्मत और बाकी काम पर खर्च कर दिया जाय तो यात्रियों की परेशानी कम हो सकती है.Also Read – मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस: डॉ अलका राय के अस्पताल समेत 2.67 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
लखनऊ से बाराबंकी जिले के बाईपास होते हुए रामसनेहीघाट तक करीब 67 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे बाराबंकी में पड़ता है. अहमदपुर में स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो बाराबंकी जिले में नेशनल हाईवे से 24 घंटे में करीब 20 हजार वाहन गुजरते हैं. उस हिसाब से एक वाहन से केवल 100 रुपये का टोल भी मान लिया जाय तो 20 हजार वाहनों के हिसाब से रोजाना 20 लाख रुपये और महीने में छह करोड़ जबकि साल भर में 72 करोड़ रुपये की आय हो जाती है. Also Read – बीजेपी ने परिवारवाद को लेकर हमला किया, सपा 30 सालों में मुलायम सिंह यादव से अखिलेश यादव तक ही पहुंच पाई
आपको बता दें कि एक महीने पहले इस नेशनल हाईवे पर बने गड्ढों को भर दिया गया था. जिससे लोगों को कुछ दिन तक सुविधा हो गई थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से हाईवे पर फिर से गड्ढे बन गए हैं. बाराबंकी के इंदिरा नगर, मोहम्मदपुर, सफेदाबाद, असैनी मोड़, सफदरगंज, कोटवासड़क के पास और बाकी भी कई जगहों पर ऐसे ही कई गड्ढे हैं. जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं. वाहन चालकों के मुताबिक लखनऊ से बाराबंकी और रामसनेहीघाट तक कई जगह हाईवे में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे वाहनों के अनियंत्रित होने का खतरा बना रहता है. Also Read – सरकारी स्कूल में दलित दिव्यांग छात्रा पर फेंक दी खौलती हुई सब्जी, परिजनों ने प्रिंसिपल पर लगाया छुआछूत का आरोप
वहीं एनएचएआई के अधिकारियों से जब इस मामले में बात की गई तो उनका कहना है कि हाईवे पर जहां भी गड्ढे बन जाते हैं उसकी मरम्मत कराई जाती है. इस समय बारिश के चलते कार्य बाधित हो जाता है. हाईवे पर जहां भी गड्ढे हैं उनकी मरम्मत कराई जाएगी. पेट्रोलिंग का काम लगातार चल रहा है जल्द ही यात्रियों की समस्याओं को खत्म किया जाएगा.