8.9 C
New York
Saturday, December 9, 2023

दीप्ति शर्मा मांकडिंग विवाद में बेन स्टोक्‍स की एंट्री, इंग्लिश कप्‍तान ने फैन्‍स से पूछा सवाल?

Deepti Sharma Mankading Out: इग्‍लैंड की महिला टीम के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में गेंदबाज दीप्ति शर्मा द्वारा किए गए मांकडिंग आउट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दीप्ति ने चार्लोट डीन को बार-बार गेंद फेंके जाने से पहले ही नॉन-स्‍ट्राइकर एंड छोड़ने के चलते मांकडिंग आउट किया था. इस मामले में अब इंग्‍लैंड की पुरुष टेस्‍ट टीम के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स भी कूद गए हैं. स्‍टोक्‍स ने इस पूरे प्रकरण में उन्‍हें घसीटे जाने पर हल्‍के फुल्‍के अंदाज में नाराजगी जाहिर की.Also Read – Womens Asia Cup T20 2022: बारिश की वजह से खेले गए मात्र 5.2 ओवर, DLS की मदद से जीती टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम ने तीसरा वनडे जीतने के साथ मेजबान देश को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप कर दिया है. इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम को टी20 सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी थी. तीसरे वनडे में दीप्ति शर्मा के मांकडिंग आउट के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर बवाल हो रहा है. क्रिकेट जगत में इसे अनैतिक तरीके से किसी क्रिकेटर को आउट करना भी माना जाता है. हालांकि आईसीसी नियमों के तहत ये पूरी से वैध है. Also Read – रन आउट विवाद पर हरमनप्रीत कौर ने कहा- ये योजना का हिस्सा नहीं था लेकिन नियमों के तहत

Why are people comparing a ball deflecting of my bat to a mankad? pic.twitter.com/LeYEK601mP

— Ben Stokes (@benstokes38) September 26, 2022

Also Read – हार्दिक पांड्या के मुकाबले ज्यादा संपूर्ण खिलाड़ी हैं बेन स्टोक्स : लांस क्लूजनर

वर्ल्‍ड कप 2019 की याद हुई ताजा

दीप्ति शर्मा के इस घटनाक्रम के बाद फैन्‍स के मन में साल 2019 में इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए विवश्‍ कप फाइनल मैच की यादें ताजा हो गई. दरअसल, इस रोमांचक मैच में रन आउट के प्रयास के दौरान गेंद बेन स्‍टोक्‍स के बल्‍ले का किनारा लेने के बाद बाउंड्री पर चौके के लिए चली गई थी. बल्‍ला लगने का फायदा इंग्‍लैंड को मिला और वो मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर के माध्‍यम से खिताब जीतने में सफल रहे थे. स्‍टोक्‍स ने ट्विटर पर पूछा कि लोग क्‍यों मेरे बल्‍ले से गेंद लगकर चौके के लिए जाने की घटना को मांकडिंग से जोड़ रहे हैं.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles