Delhi NCR Today Weather Update: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों (Delhi NCR Rain) की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव (Delhi-NCR Rain) की खबरें आ रही हैं. नोएडा में शुक्रवार को स्कूल बंद रखा गया, वहीं शनिवार के लिए भी यह आदेश (Delhi Weather Today) जारी किया गया. मौसम विभाग (IMD Yellow Alert) की मानें तो अगले दो दिनों तक बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में शनिवार और रविवार (Delhi-NCR Today Weather News) के लिए भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट (Rain Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है.Also Read – School Closed News: बारिश और जलजमाव की वजह से NOIDA में शनिवार को भी बंद रहेंगे पहली से 8वीं तक के सभी स्कूल
बारिश ने दिल्ली की रफ्तार पर लगाया ब्रेक!
शुक्रवार को भी भारी बारिश के कारण पेड़ गिरने से जगह-जगह यातायात बाधित हुआ और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली यातायात पुलिस ने अलर्ट जारी कर यात्रियों से बारिश को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाने का आह्वान किया. पुलिस ने ट्वीट किया, ‘शांतिवन के हनुमान सेतु से हनुमान मंदिर कैरिजवे तक, लिबासपुर अंडरपास, महारानी बाग तैमूर नगर मोड़, सीडीआर चौक, महरौली से गुरुग्राम तक, अंधेरिया मोड़ से वसंत कुंज की तरफ, निजामुद्दीन पुल के नीचे, सिंघु बोर्डर पर पेट्रोल पंप के पास, एम बी रोड से सैनिक फार्म कैरिजवे तक जलजमाव देखा गया है.’ Also Read – Delhi Waterlogging: दिल्ली में बारिश से हाल-बेहाल, सड़कें बनी तालाब | देखें वीडियो
ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित
पुलिस ने लोगों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी. यातायात पुलिस ने कहा कि उन्हें जाम संबंधी 19 कॉल प्राप्त हुई. इसके अलावा जलजमाव के संबंध में 11 और पेड़ गिरने की घटनाओं की जानकारी देने वाली 22 कॉल प्राप्त हुई. दिल्ली नगर निगम को जलजमाव की 12 और पेड़ गिरने से संबंधित 16 शिकायतें मिली. अधिकारियों के अनुसार, सोनिया विहार, पुश्ता रोड, बिजवासन फ्लाईओवर, उत्तम नगर सिग्नल, वसंत कुञ्ज चर्च के पास और वसंत कुञ्ज फोर्टिस अस्पताल, राजधानी पार्क से नांगलोई, पीतमपुरा, मॉडल टाउन एक्स्टेन्शन आदि क्षेत्रों से यातायात संबंधी कॉल प्राप्त हुई. Also Read – Noida School Close: बारिश के कारण नोएडा में आज बंद रहेंगे स्कूल, पहली से आठवीं के छात्रों को मिली छुट्टी | Watch video
दिल्ली में कितनी हुई बारिश
दिल्ली में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक महज पिछले 24 घंटे में जितनी बारिश हुई वह सितंबर के महीने में हुई औसत बारिश का आधे से ज्यादा था. सफदरजंग वेधशाला ने एक सितंबर से 22 सितंबर तक सामान्य 108.5 मिलीमीटर बारिश की तुलना में 58.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी. सफदरजंग वेधशाला दिल्ली का प्रमुख मौसम स्टेशन है. शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 72 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. एक सितंबर से 23 सितंबर तक दिल्ली में 130.5 मिलीमीटर बारिश हुई. सामान्यत: दिल्ली में सितंबर में 125.5 मिलीमीटर बारिश होती है.