Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा सहित यूपी के कई जिलों में कल से हो रही लगातार बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई है वहीं जलजमाव और ट्रैफिक व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार की सुबह से बारिश का दौर जारी है. अगले दो-तीन घंटे तक लगातार बारिश होगी. जरूरी ना हो तो घर से ना निकलें.Also Read – Weather Update India September 28 Video: मानसून की हुई विदाई, दिल्ली, मुंबई में मौसम शुष्क, जानें ठण्ड कब देगी दस्तक
ऑरेंज अलर्ट-येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने भारी बारिश के बारे में लोगों को आगाह करते हुए एक ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है, यातायात बाधित हो सकता है और कच्ची सड़कों और कमजोर संरचनाओं को नुकसान हो सकता है. इसके अलावा विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और छिट-पुट स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. Also Read – Weather Update: मानसून की देश से हो रही वापसी, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल-नहीं होगी बारिश, जानिए मौसम का मिजाज
With heavy rains lashing Delhi NCR area leading to waterlogging & long jams, along with heavy rainfall alert being sounded for today, schools in both Gurugram & Noida (upto class VIII) to remain shut. Gurugram also advised corporates to give work from home to their employees. https://t.co/1yrutXI3eb
— ANI (@ANI) September 23, 2022
Also Read – दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां-कहां होगी बारिश, पढ़ें- IMD का ताजा अलर्ट
बढ़ सकते हैं डेंगू के केसेज, रहें सतर्क
डॉ. सुरनजीत चटर्जी, वरिष्ठ सलाहकार, आंतरिक चिकित्सा, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने कहा कि दिल्ली में बारिश हो रही है, इसलिए अगले कुछ हफ्तों में डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं.मामले अब तक गंभीर नहीं हैं और आईसीयू देखभाल की आवश्यकता नहीं है. शुरुआती निदान से मामलों के प्रबंधन में मदद मिल रही है.पूरी बाजू के कपड़े पहनें और सुनिश्चित करें कि आपके घर के आसपास जलभराव या पानी जमा न हो.
गुरुवार को कई जगहों पर धंसी सड़क, उखड़े पेड़
राजधानी में बारिश की वजह से गुरुवार को कई जगहों पर सड़क धंस गयी तो कई जगहों पर कई पेड़ उखड़ गए.जलभराव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई और लोग ट्रैफिक जाम में घंटों फंसे रहे. ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर ट्रैफिक जाम से संबंधित 23, जलभराव के संबंध में सात और शहर के विभिन्न हिस्सों से दो पेड़ उखड़ने से संबंधित कॉल आई.
गुड़गांव में कर्मचारियों को घर से काम करने की हिदायत
गुरुग्राम में शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर सभी कॉरपोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों के कर्मचारियों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने और निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की सलाह दी गई है. वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे.
बारिश के बाद हो जाएगी मानसून की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिन में बारिश के साथ ही मानसून की विदाई की संभावना है. मानसून ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और गुजरात के कच्छ से पीछे हटना शुरू कर दिया है और अब एक-दो दिन में इसकी हरियाणा और पंजाब से भी विदाई शुरू हो जाएगी।.इसी तरह 28-29 सितंबर के आसपास मानसून दिल्ली-एनसीआर से भी विदा ले लेगा. 30 सितंबर तक मानसून पूरे उत्तर भारत से विदा हो जाएगा.