Delhi Rains: सितंबर के अंत में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अचानक से हुई तेज और असामानय बारिश की चौंकाने वाली वजह सामने आई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 36 घंटों तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है वो हैरान करने वाली है. विभाग के मुताबिक अचानक से इतनी तेज बारिश दो मौसम प्रणालियों की एक दुर्लभ टकराहट का परिणाम है – एक पश्चिमी विक्षोभ और तो दूसरा एक कम दबाव वाली प्रणाली, दोनों की टकराहट की वजह से ये बारिश का कहर देखने को मिला है. दिल्ली के 250 किमी दक्षिण-पश्चिम में ये मौसम प्रणालियां एक दूसरे से टकराई हैं जिसकी वजह से मानसून की वापसी अब लम्बा खींच सकती है.Also Read – Weather Update India September 28 Video: मानसून की हुई विदाई, दिल्ली, मुंबई में मौसम शुष्क, जानें ठण्ड कब देगी दस्तक
दो दिनों की बारिश से बेहाल है दिल्ली
मौसम की इन दुर्लभ परिस्थितियों के कारण, पिछले कुछ दिनों में शहर में व्यापक और लगभग निरंतर वर्षा के साथ इस वर्ष मानसून के अंतिम चरण में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिल्ली में बुधवार को5.6 मिमी और गुरुवार शाम 5.30 बजे तक 31.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में मानसून की पूर्ण वापसी, जो 25 सितंबर के लिए निर्धारित थी, अब इसमें देरी होने की उम्मीद है. Also Read – Weather Update: मानसून की देश से हो रही वापसी, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल-नहीं होगी बारिश, जानिए मौसम का मिजाज
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत में राजधानी में और बारिश की उम्मीद है, हालांकि बारिश की मात्रा थोड़ी कम हो सकती है. Also Read – दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां-कहां होगी बारिश, पढ़ें- IMD का ताजा अलर्ट
अरब सागर में बन रहे मौसमी बदलाव
आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा “पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर-पश्चिमी विक्षोभ का जो मध्य प्रदेश पर कम दबाव के क्षेत्र में देखने को मिला है यह दिल्ली से करीब 250 किमी दक्षिण पश्चिम में हो रहा है. फिलहाल, यह बहुत तीव्र अभिसरण के साथ एक चक्रवाती परिसंचरण बना रहा है. इसकी वजह ये है कि अरब सागर से नमी की काफी आपूर्ति हो रही है. ये स्थितियां अगले 24 से 36 घंटों तक जारी रहेंगी, लेकिन कल से बारिश की मात्रा कम हो जाएगी.”
उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार दिन होगी बारिश
जेनामणि के मुताबिक मौसम के बदलाव की इस घटना का प्रभाव पूरे भारत के उत्तर-पश्चिम में महसूस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि “हम अगले तीन-चार दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में व्यापक बारिश की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश कम हुई है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है.”
उत्तर पश्चिम भारत से मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर थी. लेकिन इसके चार दिन बाद मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे कच्छ के कुछ हिस्सों से मानसून वापस चला गया है.हालांकि, उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों से इसकी वापसी में देरी हो रही है.
कैसे होती है मानसून की वापसी की घोषणा
लगातार पांच दिनों तक बारिश नहीं होने पर एक क्षेत्र में मानसून की वापसी की घोषणा की जाती है, निचले क्षोभमंडल में एक एंटीसाइक्लोन स्थापित होता है और नमी की मात्रा में काफी कमी होती है जैसा कि उपग्रह जल वाष्प इमेजरी से अनुमान लगाया गया है.
देश में इस साल अब तक 7% अधिक बारिश हुई है, दक्षिण भारत में 26% अधिक बारिश हुई है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में 17% की कमी देखी गई है, जबकि उत्तर-पश्चिम में अब तक 3% की कमी देखी गई है.
हालांकि, दिल्ली में 36% बारिश की कमी दर्ज की गई है. पंजाब 20%; बिहार 30%; झारखंड 20% और उत्तर प्रदेश 33% मध्य सितंबर तक उत्तर प्रदेश में 45% से अधिक वर्षा की कमी थी.
उन्होंने कहा, “बहुत तीव्र निम्न दबाव प्रणाली के कारण मानसून की वापसी में देरी हुई है… अरब सागर से भी बहुत अधिक नमी आ रही है. यह संभवत: इस मानसून की अंतिम निम्न दबाव प्रणाली है, जिससे 25 सितंबर तक दिल्ली में मौसम की गतिविधियां जारी रहेंगी.’
इन राज्यों में आज और कल होगी बारिश
आईएमडी ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में आज और कल बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में शनिवार तक व्यापक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. शुक्रवार और शनिवार तक उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
आईएमडी ने कहा है कि पूर्वोत्तर में भी बारिश की संभावना है, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले एक या दो दिनों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.