Deshhit: भारत इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के 75 साल बाद भी हमारे देश में कई गाँव ऐसे है. जहां मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं पहुंची है. अब बिहार के ‘मुजफ्फरपुर जिले’ से ऐसी ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी अब तक ‘सोहागपुर गांव’ में किसी भी व्यक्ति की सरकारी नौकरी नहीं लगी थी. लेकिन अब इस गाँव के नाम भी सरकारी बाबू का तमगा लग गया है. मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में आज तक किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई थी. गांव के निवासी राकेश कुमार ने सोहागपुर पर से इस कलंक को मिटा दिया है. वीडियो में देखें ग्रामवासियों ने कैसे राजेश का स्वागत किया है………Also Read – Sanitary Pads Controversy: बिहार स्कूल गर्ल के समर्थन में आई ये कंपनी, मुफ्त में करेगी शिक्षा और सैनिटरी पैड की व्यवस्था
Also Read – OMG!आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए की गई तगड़ी प्लानिंग, मगर वो फिर भी खेल करके निकल गया
Also Read – Viral Video: मोबाइल चुराकर भाग रहा था शख्स, लोगों ने ट्रेन के बाहर लटकाए रखा और फिर…वायरल हो रहा वीडियो