Dulha Dulhan Ka Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए, कोई कुछ नहीं बता सकता है. यहां कभी हंसी मजाक के वीडियो सामने आते हैं तो कभी आंखें नम हो जाती हैं. मगर अभी जो वीडियो सबसे ज्यादा देखा गया है वो किसी को भी हैरान कर देगा. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है मगर दोनों की उम्र के बीच अंतर देखकर होश उड़ जाएंगे. वीडियो कुछ ही समय में हजारों लाखों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
60 के बुजुर्ग को मिली 20 की दुल्हन
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि करीब 60 वर्ष के बुजुर्ग दूल्हे के लिबास में बैठे हैं. उनके गले में फूलमाला है. सिर पर पगड़ी है. उनके बराबर में बीस वर्षीय एक लड़की बैठी है. देखकर मालूम होता है कि लड़की बुजुर्ग की पत्नी हैं और दोनों की अभी शादी हुई है. हालांकि फ्रेम में तभी ऐसा नजारा दिखा कि सोच नहीं सकते हैं. दरअसल विवाह के बाद अपनी दुल्हन के पास बैठे बुजुर्ग खूब खुश हैं और इशारों में कुछ बातें कर रहे हैं. वहीं दोनों के बीच उम्र का अंतर देख नेटिजन तक हैरान हैं. लोग जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. Also Read – Cobra Aur Billi Ki Ladai: कोबरा और बिल्ली में हुई इतनी खतरनाक लड़ाई, जिसने देखा दिमाग ही चकरा गया | देखें ये Video
यहां देखें बुजुर्ग दूल्हे का वीडियो
View this post on Instagram
Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि बुजुर्ग ‘अपनी दुल्हन’ के बराबर में बैठे हैं. फ्रेम में उनके चेहरे की खुशी देखने लायक है. इधर बराबर में बैठी दुल्हन बिल्कुल चुपचाप हैं. स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है.