Dussehra 2022 mela in Delhi-NCR Video: जलता रावण देखना है या दशहरा मेला, दिल्ली-एनसीआर में यहां आता है दर्शकों का रेला. हिंदू धर्म में दशहरे के पर्व का विशेष महत्व है. देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण के पुतले का दहन किए जाते हैं. दिल्ली-NCR में भी कई जगहें हैं जहां दशहरे पर बहुत ही भव्य तरीके से रावण दहन किया जाता है.
सुभाष पार्क: आप दिल्ली में पीतमपुरा में स्थित नेताजी सुभाष प्लेस ग्राउंड जा सकते हैं. यहां भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है.
नोएडा स्टेडियम: दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा दशहरा मेला नोएडा सेक्टर 21 Ramlila Ground में आयोजित किया जाता है.
रामलीला मैदान: यहां रावण के बहुत बड़े पुतले का दहन किया जाता है. इसके अलावा यहां मेले घूमने का लुत्फ भी उठा सकते हैं और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का आनंद भी ले सकेंगे.
लाल किला मैदान: लाल किला मैदान में भी आप रावण दहन देखने के लिए जा सकते हैं, यहां रावण दहन का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.Also Read – Dussehra 2022: इस बार 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
Also Read – Dussehra 2022: कोलार एक ऐसी जगह जहां नहीं होता रावण दहन, मनाया जाता है लंकेश्वर महोत्सव
Also Read – Shardiya Navratri Day 8 2022: नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी को प्रसन्न करने के सरल उपाय, मंत्र और भोग