इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने योजना बनाई है कि वह काउंटी चैम्पियनशिप मैचों की संख्या को कम कर देगा. लेकिन इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान और काउंटी टीम केंट के कप्तान बेन स्टोक्स Ben Stokes) ईसीबी के इस प्रस्ताव से खुश नहीं हैं. ईसीबी की जो यह नई योजना है- इसके प्रस्ताव के तहत 18 काउंटी टीमें कम मैच खेलेंगी. हर टीम को कम से कम 4 टी20 बलास्ट मैच और चार चैम्पियनशिप मैच खेलने को मिलेंगे.Also Read – Pakistan vs England: आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान को हरा कर इंग्लैड ने 4-3 से सीरीज जीती
मिरर.को.यूके की रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी ने पूर्व कप्तान एंर्डयू स्ट्रॉस के तहत प्रदर्शन समीक्षा पूरी कर ली है और 17 सिफारिशों के साथ अंतिम रिपोर्ट प्रकाशित की हैं. इसकी एक सिफारिश में कहा गया है कि काउंटी चैंपियनशिप तीन डिवीजन की प्रतियोगिता होनी चाहिए. छह टीमों की टॉप डिवीजन और दो अन्य डिवीजन जहां विजेता टीमें अगले साल एक प्रमोशन स्थान के लिए एक-दूसरे का आमना सामना करें. Also Read – हार्दिक पांड्या के मुकाबले ज्यादा संपूर्ण खिलाड़ी हैं बेन स्टोक्स : लांस क्लूजनर
प्रस्तावित फॉर्मेट के तहत हर टीम कम से कम चार टी20 ब्लास्ट मैच और चार चैंपियनशिप मैच खेलेगी. स्टोक्स चैंपियनशिप मैचों की संख्या घटाने से खुश नजर नहीं आरहे हैं. काउंटी टीम केंट भी ईसीबी के प्रस्ताव से खुश नहीं है. प्रस्ताव को मिडलसेक्स ने भी नकारा है. Also Read – दीप्ती शर्मा-चार्ली डीन विवाद पर एलिस पैरी ने दिया ऐसा जवाब कि इंग्लैंड की बोलती हुई बंद