Kabul Mosque Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास बड़ा धमाका (Kabul Mosque Explosion) हुआ है. धमाके में चार लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक जान गंवाने वालों की संख्या में बढ़ सकती है. बता दें कि हादसा जुमे की नमाज के ठीक बाद हुआ है. गृहमंत्री के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा, ‘विस्फोट मस्जिद के पास मुख्य सड़क पर हुआ.’Also Read – अफगानिस्तान: काबुल में भयंकर ब्लास्ट से 53 लोगों की मौत, मृतकों में 46 लड़कियां -महिलाएं शामिल, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
An explosion reported in Wazir Akhan area of Kabul. #kabul #Blast pic.twitter.com/KgLrSZMEcV
— Nazir Shah (@SsyedHhussain) September 23, 2022
Also Read – Kabul School Blast: परीक्षा के दौरान स्कूल में ब्लास्ट, 32 छात्रों की मौत, 40 घायल | Watch Video
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा, ‘इबादत के बाद जब लोगों ने मस्जिद से बाहर आना शुरू किया तभी विस्फोट हो गया.’ मालूम हो कि इससे पहले भी बीते कई शुक्रवार को काबुल में ब्लास्ट हो चुका है. इनमें से कुछ हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी. Also Read – Afghanistan News: काबुल के स्कूल आत्मघाती हमला, कम से कम 100 बच्चों की मौत