Bihar News: बिहार के सारण जिले में एक शख्स की जहरीली शराब पीने से उसके आंख की रोशनी चली गई है. मामला मढ़ौरा अनुमंडल के कर्णपुरा पंचायत के नौतन गांव का है. यहां पर एक शख्स के परिजनों ने शराब पीने से आंख की रोशनी चली जाने का दावा किया है. पीड़ित योगेंद्र मांझी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. योगेंद्र मांझी ने बताया कि उसने अपने गांव में ही त्रिभुवन मांझी के साथ शराब का सेवन किया था.शराब पीने के अगले दिन सुबह से उसे दिखना बंद हो गया है.अभी भी कुछ दिखाई नही दे रहा है. पीड़ित परिवार ने बताया कि पहले योगेंद्र को पास के एक क्लीनिक में भर्ती करवाया गया लेकिन राहत नहीं होने पर सदर अस्पताल छपरा में भर्ती करवाया गया है.Also Read – बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा, BJP ने कसा तंज; कहा- ये तो होना ही था
पीड़ित की पत्नी ने कहा कि योगेंद्र हमेशा शराब पीता था.वह तीनों टाइम शराब पीता है.दो दिन पहले पीकर आए तो उसके बाद अगले दिन से इनको कुछ नही दिखाई दे रहा है. छपरा सदर अस्पताल के चिकित्साधिकारी ने पीड़ित द्वारा शराब पीने की पुष्टि की है. चिकित्साधिकारी ने कहा कि इसकी आँखों की रोशनी शराब के कारण चली गई है.इलाज किया जा रहा है.नेत्र रोग विशेषज्ञ को भी बुलाया जा रहा है. Also Read – 'ऐसा लगता है जगदानंद सिंह व शिवानंद तिवारी बीजेपी से गाइड हो रहे हैं', पप्पू यादव का बड़ा बयान
बता दें कि बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद जहरीली शराब का कहर अक्सर देखा जाता है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां पर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत तक हो चुकी है. प्रशासन अक्सर दावा करता रहता है कि शराबबंदी को सख्ती से लागू कराया जा रहा है कि लेकिन समय-समय पर इसकी पोल खुलती रही है. Also Read – प्रशांत किशोर आज बिहार में 3500 किमी की पदयात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू करेंगे
(इनपुट-राकेश)