Neha Kakkar Trolled For New Song: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ लगातार फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. साथ ही नेहा अपने गानों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के सुपरहिट गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक बनाया है, उनके गाने का नाम है’ओ साजना’ और ये गाना 90 के दशक का सुपरहिट गाना है जो उस समय के बच्चे-बच्चे की जुबान पर आज भी है. इस गाने को उस वक्त के बच्चे और युवा बेहद पसंद किया करते थे. फाल्गुनी पाठक की आवाज हर किसी की पसंद हुआ करती थी और नेहा ने इसी का रीमेक बनाया है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
90 के दशक का बहद पॉपुलर ‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने को आज भी लोग पसंद करती हैं. पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक द्वारा गाया यह गाना लोगों के कानों में शहद घोल देता है. इस रीमेक गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है. बीते 19 सितंबर को यह गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को रिलीज होते ही कई फैन्स भड़क गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने गानों के रीमेक कर उन्हें खराब करने को लेकर नेहा कक्कड़ को फटकार लगा दी. गाने को लेकर फैन्स नेहा से नाराज हो गए. साथ ही गानों को बरबाद करने का भी आरोप लगाया है. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
फाल्गुनी पाठक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमाम फैंस की प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं. हर किसी पोस्ट में नेहा की सिंगिंग को लेकर सवाल उठाए गए हैं. एक यूजर ने नेहा से अपना दिमाग इस्तेमाल करके कुछ अच्छा गाना बनाने की गुजारिश की है. वहीं एक ने लिखा,”माफ करना लेकिन इस गाने को गाकर आपने हमारी बचपन की यादों के साथ खिलवाड़ किया है.”
अन्य यूजर ने कहा कि जो गाना पहले ही सुपरहिट है, नेहा उसका इस्तेमाल करके पैसा कमाने की कोशिश कर रही हैं. किसी ने लिखा,”बंद करो ये पाप. प्लीज कोई इस ऑटो ट्यून सिंगर और उनके रीमेक को बंद करवाओ. ”ये सिलसिला यहीं नहीं रुका, एक यूजर ने फाल्गुनी पाठक से नेहा के खिलाफ केस करने को कहा. ये गाना टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है, जिसके लिए एक यूजर ने टी-सीरीज को लेकर भी टिप्पणी की उसने लिखा कि इस सारे फसाद की जड़ टी-सीरीज है. इस गाने का नाम ओ सजना है. इसे कई बोल भी दिए गए हैं. इस गाने में तनिष्क बागची ने संगीत दिया है. नेहा ने इस गाने में आवाज दी है. इस गाने को रोमांटिक लव स्टोरी में फिल्माया गया है. इस गाने में प्रियांक शर्मा नेहा कक्कड़ और धनश्री वर्मा के बीच फंसे नजर आ रहे हैं. इस गाने को एक खूबसूरत लव स्टोरी के तौर पर फिल्माया गया है.