15.9 C
New York
Friday, September 22, 2023

फवाद खान ने आमिर खान जैसा करना चाहा बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, हो गई किडनी खराब…अस्पताल में हुए भर्ती

Fawad Khan On Physical Transformation: पाकिस्‍तान एक्‍टर फवाद खान (Fawad Khan) इन दिनों अपकमिंग फिल्‍म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) के प्रमोशन में बिजी हैं. हालांकि इस फिल्म के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. यह मेहनत इतनी ज्यादा हो गई कि उन्हें अस्पताल में तक भर्ती होना पड़ा. दरअसल, उन्‍होंने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान (Aamir Khan) और हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बेल (Christian Bale) को कॉपी करने की कोशिश की, मगर इसका उनकी सेहत पर उल्‍टा ही असर पड़ गया और इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी. फवाद ने यह भी बताया है कि उन्हें हॉस्पिटल से जल्दी ही छुट्टी मिल गई थी, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में उन्हें 3 महीने लग गए थे.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

फवाद खान को बॉडी बनाना पड़ा महंगा

फवाद खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ एक इंटरव्यू के दौरान फवाद बताते हैं कि फिल्म के लिए उन्हें बॉडी बनानी थी और इसके लिए उन्होंने मेहनत भी शुरू कर दी थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फवाद खान ने बताया कि फिल्म के लिए उन्हें अपनी बॉडी पर बहुत काम करना था, लेकिन जिस तरह की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन उन्होंने की उस तरह का कोई ट्रांसफॉर्मेशन वह दोबारा नहीं करना चाहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका उनके शरीर पर नेगेटिव असर पड़ा था. बड़े पर्दे जो बॉडी लोगों को अट्रैक्टिव और पावरफुल लगती है, उसके लिए एक एक्टर के पीछे की बहुत मेहनत होती है. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

10 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट रहे फवाद

फवाद खान अपनी आगामी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फवाद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह क्रिश्चियन बेल और आमिर खान को कॉपी कर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करना चाह रहे थे. हालांकि, ऐसा करना उन्हें बहुत भारी पड़ा और उन्हें हॉस्पिटल तक में भर्ती होना पड़ा. फवाद ने फवाद खान बताते हैं कि वो किडनी में दिक्कत होने की वजह से वो लगभग 10 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट रहे. इसलिये जब भी कोई फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का प्लान बनाएं, तो ये जांच के लिये आप अपनी बॉडी के लिये जो कर रहे हैं वो ठीक है या नहीं. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles