19.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

Feroz Khan: फिरोज खान संग काम करना चाहती थी हर एक्ट्रेस, मुमताज ने किया था गर्लफ्रेंड का खुलासा

Feroz Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर फिरोज खान (Feroz Khan) अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों और काम के जरिए वो अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. फिरोज खान को एक बार फिर याद करते हुए आज यानी 25 सितंबर को उनके जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फिरोज का जन्म 1939 को बेंगलुरु में हुआ था. 27 अप्रैल, 2009 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा (Feroz Khan Death) कह दिया था. फिरोज खान की बर्थ एनिवर्सरी पर आज पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

रियल लाइफ में ऐसे थे फिरोज खान

फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर फिरोज खान रियल लाइफ में बहुत इमोशनल और शांत व्यक्ति थे. अपने आखिरी दिनों में जब वो कमजोर हुआ करते थे, ऐसे में भी वो परिवार के प्रत्येक सदस्य का अभिवादन करने के लिए अपनी कुर्सी से उठ जाते थे, चाहे वह कितना भी बूढ़ा या छोटा क्यों न हो. फिरोज खान के साथ काम करने के लिए कभी किसी एक्ट्रेस ने ना नहीं कहा. जब हेमा मालिनी एक अफगानी महिला की भूमिका निभाने से हिचकिचा रही थी, फिरोज के निर्देशन में बनी ‘धर्मात्मा’ में काम के 20 मिनट बाद ही वो बड़ी आसानी से अपना रोल करती हैं. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

60 से अधिक फिल्मों में किया काम

फिरोज, हेमा को समझाते हैं, ‘मुझ पर भरोसा रखो, आपको कभी भी अधिक उत्तम दर्जे का प्रस्तुत नहीं किया जाएगा.’ फिरोज की ये बात सुनकर हेमा रोल करने के लिए तैयार हो गईं. फिरोज खान अपने समय के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने अपने पूरे करियर में 60 से अधिक फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टाइल आइकन में से एक बन गए. फिरोज खान एक बार उस समय की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक मुमताज से शादी करना चाहते थे और उस समय के कई बड़े सितारे उनसे शादी करना चाहते थे. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

फिरोज की थी सुंदर गर्लफ्रेंड

मुमताज ने फिरोज खान के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘फिरोज ने मुझे कभी शादी के लिए प्रपोज नहीं किया. उनकी एक प्रेमिका थी, जो ‘मैं शादी करने चला’ के दिनों से एक एंग्लो-इंडियन सुंदरी थी. वह एक बहुत ही सुंदर लड़की थी और वह उनसे बहुत प्यार करती थी. लेकिन मुझे नहीं पता कि वे आखिर क्यों अलग हो गए. इसलिए फिरोज और मैं बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे और उन्होंने मेरे साथ अपनी लगभग सारी बातें शेयर करते थे. वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो कभी किसी के साथ कुछ भी शेयर नहीं करते थे, वह एक स्वाभिमानी व्यक्ति थे. लेकिन मैंने उनकी आंखों में आंसू भी देखें हैं.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles