14.5 C
New York
Saturday, September 30, 2023

फोर्ड इंडिया के कर्मचारी रहे लोगों को मिलेंगे 34 लाख रुपये, जानें क्या है पूरा मामला

अमेरिका की वाहन कंपनी फोर्ड की भारतीय इकाई फोर्ड इंडिया का पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत तमिलनाडु प्लांट को बंद करने के फैसले के बाद मुआवजे को लेकर कर्मचारी संघ के साथ समझौता हो गया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.Also Read – कार कंपनी फोर्ड ने कर्मचारियों से 41-41 लाख रुपये लेने के लिए किया रिक्वेस्ट, आखिर क्यों दे रही है इतने पैसे

इसके अनुसार, कंपनी जो अंतिम संशोधित मुआवजा देगी वह एक साल के सेवाकाल पर कुल वेतन के 140 दिन के बराबर होगा. पहले कंपनी ने 130 दिन के वेतन की पेशकश की थी. फोर्ड इंडिया ने बयान में कहा कि अंतिम निपटान में 1.50 लाख रुपये की अतिरिक्त एकमुश्त राशि भी शामिल की जाएगी. Also Read – Job Cut: टेक कंपनियों के बाद अब ऑटो कंपनियां भी कर रहीं छंटनी, Ford ने की 3000 नौकरियों की कटौती

कंपनी ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी के लिए कंपनी से अलग होने का कुल पैकेज 34.50 लाख रुपये से लेकर 86.50 लाख रुपये तक होगा. संशोधित समझौते के तहत प्रत्येक कर्मचारी को औसतन लगभग 5.1 वर्ष या 62 महीने के वेतन के बराबर मुआवजा मिलेगा. Also Read – टाटा के हवाले हुआ फोर्ड प्लांट, इलेक्ट्रिक व्हीकल में तेजी लाने की तैयारी, बढ़ाई जाएगी प्रॉडक्शन क्षमता

फोर्ड इंडिया ने कहा कि औपचारिक निपटान समझौते को इस महीने के अंत से पहले क्रियान्वित करने की योजना है और कर्मचारियों को कंपनी से अलग होने की औपचारिकताओं को पूरा करने की दिशा में अगले कदमों के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा.

बयान में कहा गया है कि कंपनी कर्मचारियों की अलग होने की औपचारिकताओं में मदद देने के लिए 30 सितंबर तक वेतन का भुगतान करना जारी रखेगी.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles