15 C
New York
Tuesday, September 26, 2023

स्वैग के साथ गोल-गोल रोटी पकाना चाहता था लड़का, मगर जो हुआ दिन भर हंसेंगे- देखें वीडियो

Funny Video Today: बहुत सारे लोगों को खाना बनाने का बहुत शौक होता है. भले ही उन्हें अच्छा खाना पकाने आए या न आए मगर वो कोशिश पूरी करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी के चढ़ाने पर खुद को मुसीबत में डाल देते हैं. अभी इसी तरह का नजारा एक वायरल हो रहे नए वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का जिद पर रोटी बनाने बैठ जाता है मगर जैसे ही वो रोटी को पलटने की कोशिश करता है हादसे का शिकार हो जाता है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

रोटी बनाने में कर दी बड़ी चूक

इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि शख्स अपने दोस्तों के सामने बड़ी-बड़ी हांक कर रोटी पकाने के लिए बैठ जाता है. वो तवे पर रोटी को जैसे ही पलटता है तवा उछलकर उसकी तरफ आ जाता है और रोटी दूसरी तरफ गिर जाती है. शख्स गर्म तवे से इस दौरान जल भी जाता है. वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. Also Read – Cobra Aur Billi Ki Ladai: कोबरा और बिल्ली में हुई इतनी खतरनाक लड़ाई, जिसने देखा दिमाग ही चकरा गया | देखें ये Video

रोटी पकाने में जलते-जलते बचा लड़का

View this post on Instagram

A post shared by VIDEO NATION (@videonation.teb)

Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral

जिस तरह से लड़का इस वीडियो में रोटी बनाता हुआ नजर आ रहा है वैसा आपने आजतक किसी को बनाते नहीं देखा होगा. शौक-शौक में वो हादसे का शिकार हो जाता है. इस वीडियो को videonation.teb नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘आज रोटी तेरा भाई बनाएगा.’

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles