1.2 C
New York
Thursday, November 30, 2023

अगर आपके घर में भी हैं गंगाजल, तो इन गलतियों को करने से बचें

Keep gangajal at home in hindi: गंगाजल के पानी में डुबकी लगाने से न केवल पाप मिटते हैं बल्कि लोग अपने घरों में गंगाजल लाकर रखते हैं. कलयुग में मां गंगा को पाप तारिणी भी कहते हैं. वहीं ये मोक्षदायिनी भी होती हैं. ऐसे में लोग गंगाजल को अपने घर में लाकर रखते हैं, जिससे पूजा स्थल की पवित्रता बनी रहे. लेकिन आपको बता दें कि घर में गंगाजल रखने के कुछ नियम होते हैं. ऐसे में इन नियमों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गंगाजल को घर में रखते वक्त किन गलतियों को करने से बचें. पढ़ते हैं आगे…Also Read – वास्तु टिप्स: घर में इन 5 चीजों को रखने से आती है कंगाली, बिना देर किए आज ही निकाल दें बाहर

गंगाजल रखते वक्त इन गलतियों को करने से बचें

  1. आप अपने घर में जहां गंगाजल रखें उस स्थान को हमेशा साफ़ और सुथरा रखें. गंगाजल को गंदे स्थान पर रखने से बचें.
  2. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में भी गंगाजल रखा होता है वहां के लोगों को तामसिक भोजन और मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए.
  3. गंगाजल को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धोना चाहिए. ध्यान रहे कि गंगाजल को कभी भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए. मान्यता है कि यदि लोग गंगाजल को गंदे हाथों से छूते हैं, इससे घर पर या घर में रहने वाले लोगों को दोष लगता सकता है.
  4. गंगाजल को हमेशा मंदिर जैसी पवित्र जगह पर रखना चाहिए. गंगाजल को किचन, बाथरूम आदि पर रखने से बचें.

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें. Also Read – रोटी का उपाय: पैसों से जुड़ी सारी टेंशन खत्म करेगा रोटी का यह अचूक टोटका, बदल जाएगी जिंदगी

Also Read – आज का पंचांग, 2 October 2022: आज है सप्तमी तिथि, इस शुभ मुहूर्त में करें मां दुर्गा का पूजन, पढ़ें पूरा पंचांग

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles