GATE 2023 Registration Last Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023 Exam) के लिए आवेदन स्वीकार कर रहे हैं. लेकिन गेट परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर तक 2022 तक ही रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव रहेगा. एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर विजिट करना होगा.Also Read – GATE 2023 Registration: गेट परीक्षा के लिए कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जा रहे हैं. इसलिए अंतिम तिथि से पहले उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे अधिकारिक वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर जाकर आवेदन सावधानीपूर्वक भरें. बता दें कि परीक्षा की तिथि संबंधित जानकारी अधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई है. Also Read – GATE Result 2022: आज जारी हो सकता है परिणाम, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रैंक
GATE Exam 2023: परीक्षा तिथि
जानकारी के मुताबिक गेट परीक्षा 2023 का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा. परीक्षा की तारीखों और समय संबंधित जानकारी अधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई है. गेट परीक्षा का आयोजन 29 पेपरों के लिए किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि वे आगामी परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं तो गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन को जल्द से जल्द पूरा कर लें. Also Read – GATE Exam 2022: आज से दो शिफ्टो में गेट की परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्र पर जानें से पहले पढ़ें ये नियम
GATE 2023: कैसे करें आवेदन
– रसिट्रेशन व आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर जाना होगा.
– होमपेज पर गेट 2023 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
– अब आवेदन फॉर्म को सही ढंग से भरकर दस्तावेजों को अपलोड करें.
– अब सबमिट करने से पहले विवरण को सत्यापित करें.
– भविष्य के लिहाज से पंजीकरण फॉर्म को डाउनलोड करें.