2.9 C
New York
Friday, December 8, 2023

जानें सरकार ने किस वजह से बढ़ाई मुकेश अंबानी की सुरक्षा

सरकार ने देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सुरक्षा कवर को बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ (Z Plus Security) कर दिया है. सरकार ने खतरा संबंधी धारणा की केंद्रीय खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद यह कदम उठाया है. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंबानी (65) को पहली बार 2013 में ‘भुगतान आधार’ पर सीआरपीएफ कमांडो का ‘जेड’ श्रेणी का सुरक्षा कवर दिया गया था. उनकी पत्नी नीता अंबानी को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें कमांडो की संख्या कम होती है. नवीनतम ब्लूमबर्ग सूचकांक के अनुसार अंबानी दुनिया के 10वें सबसे धनी व्यक्ति हैं.Also Read – ऐसा क्या खास है Z+ सिक्योरिटी में? क्यों कहते हैं इसे सबसे बेहतरीन सुरक्षा घेरा? Watch Video

सूत्रों ने बताया कि अंबानी की सुरक्षा को शीर्ष श्रेणी के ‘जेड प्लस’ में बदल दिया गया है और इस संबंध में आवश्यक सूचना जल्दी ही जारी की जाएगी. अंबानी को खतरे की धारणा के संबंध में केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिफारिश को औपचारिक रूप दिया. Also Read – बड़े मियां तो बड़े मियां-छोटे मियां सुभान अल्लाह-Time100 Next की लिस्ट में शामिल हुए आकाश अंबानी-PICS

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को मौजूदा सुरक्षा कवर को बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ करने और उनकी सुरक्षा में और कमांडो शामिल करने के लिए कहा जा सकता है. उनकी सुरक्षा में कुल 40-50 कमांडो शामिल हो सकते हैं जो पाली में काम करते हैं. सीआरपीएफ अभी अंबानी के आवास और कार्यालय परिसर को भी सुरक्षा प्रदान करता है. Also Read – टाइम की ‘100 नेक्स्ट’ ने रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी को दी जगह, सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय

पिछले साल की शुरुआत में, उस समय अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी जब मुंबई में उनके आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी कार बरामद हुई थी. इसके बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मामले की जांच शुरू की थी. एक अन्य प्रसिद्ध उद्योगपति और अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी को भी पिछले महीने केंद्र सरकार ने CRPF कमांडो का ‘जेड’ श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा कवर मुहैया कराया था. यह सुविधा भी ‘भुगतान के आधार’ पर मुहैया की जा रही है. यानी इसका भुगतान वह खुद ही करेंगे.

सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह ने कहा कि बल 119 लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे ‘वीआईपी’ सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एक नयी बटालियन प्रदान की है. इस कार्य के लिए पहले से ही छह बटालियन हैं और ऐसी प्रत्येक इकाई में लगभग 800 कर्मी होते हैं. सीआरपीएफ जिन प्रमुख लोगों को सुरक्षा मुहैया कराता है, उनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बच्चे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा शामिल हैं.

(इनपुट: भाषा)

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles